शारीरिक, बौद्धिक एवं चरित्र निर्माण शिविर का समापन पांच जुलाई को
- राजन इंटरनेशनल स्कूल, पचपेडिया में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगा आयोजन
बस्ती। सनातन धर्म संस्था, बस्ती की ओर से आयोजित शारीरिक, बौद्धिक एवं चरित्र निर्माण शिविर (11 जून से 04 जुलाई तक) जनपद के विभिन्न विद्यालयों में हो रहा है। जिसका भव्य समापन समारोह पांच जुलाई को राजन इंटरनेशनल स्कूल, पचपेडिया बस्ती में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगा।
समापन सत्र में जनपद के सात विद्यालयों के विभिन्न विद्याओं में प्रशिक्षित लगभग पांच सौ छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अर्धसैनिक बल की तरह परेड, सर्वांग सुन्दर व्यायाम, सूर्यनमस्कार, जूडो-कराटे, लाठी, नानचक, तलवार, निशानेबाजी, आसन-प्राणायाम, संगीतमयी व्यायाम, सदाचार, खेल, उत्तम चरित्र व सेवाभाव आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।
0 Comments