बस्ती। Kisan Samman Nidhi की 14वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने को है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जुलाई 2023 को किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी कर सकते हैं। इस दिन देश के करीब नौ करोड़ किसानों के बैंक खाते में रकम भेजी जाएगी।
राजस्थान के सीकर में इस दिन पीएम करेंगे जनसभा
27 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इसी दौरान प्रधानमंत्री डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत रकम किसानों के खाते में भेजेंगे। हालांकि पहले जानकारी मिली थी कि सीकर में 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। लेकिन अभी यह तारीख 27 जुलाई 2023 कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें...
Sahara Refund Portal: सहारा इंडिया के निवेशकों की रकम वापसी की उम्मीद बढ़ी
ई-केवाईसी नहीं कराई है तो अब देर न करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त पाने के लिए अगर आपने ईकेवाईसी नहीं कराया है तो देर न कीजिए। तुरंत ही किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर की केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करा लें। ताकि किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होते ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए आप तक रकम पहुंच जाए। अन्यथा आपकी किस्त रुक सकती है।
क्या है Kisan Samman Nidhi योजना
Kisan Samman Nidhi भारत सरकार की किसानों को आर्थिक संकट से उबारने की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत किसानों को एक साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। राज्य सरकार अपने यहां के किसानों का पूरा ब्यौरा केंद्र सरकार को भेजती है, जिसके बाद केंद्र सरकार रकम डीबीटी के जरिये किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है।
0 Comments