- क्षेत्राधिकारी (CO) कलवारी विनय चौहान को पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदत्त पुलिस महानिदेशक (DGP) का प्रशंसा चिन्ह (रजत) से किया सम्मानित
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बड़े बाबू धर्मेंद्र सिंह को एसपी ने सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया सम्मानित
बस्ती। भारत देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ( superintendent of police) गोपाल कृष्ण चौधरी ने रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण (flag hoisting) के पश्चात पुलिस कर्मियों को भारतीय संविधान व कानून का पालन करने के साथ ही राष्ट्र की एकता, अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने की भी शपथ दिलाई।
सीओ व बड़े बाबू हुए सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ कलवारी विनय चौहान को पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह (रजत) प्रदान किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने बड़े बाबू धर्मेंद्र सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अच्छे रिस्पॉन्स टाइम के डायल 112 को प्रशस्ति पत्र
किसी भी घटना या असहज स्थिति उत्पन्न होने और बेहद कम समय में मौके पर पहुंच कर स्थिति को सम्हालने पर अच्छे रिस्पॉन्स टाइम के लिए डायल 112 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पुलिस परिवार के सदस्यों व जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। मिष्ठान्न का वितरण भी किया गया।
इसे भी पढ़ें...
0 Comments