स्पोर्ट्स डेस्क। ICC World Cup 2023 का आगाज पांच अक्तूबर 2023 से होने जा रहा है। लेकिन, इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एशिया कप भी खेलना है। वहीं, भारत को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध घरेलू वन डे श्रृंखला भी खेलनी है। इन सबके किए बीसीसीआई को टीम का ऐलान जल्द करना है। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में अभी से कौतूहल है कि भारतीय टीम में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
भारत के पास है वर्ल्ड कप की मेजबानी
Indian Cricket Team For World Cup 2023: ICC World Cup 2023 की मेजबानी इस बार भारत के पास है। वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आगाज पांच अक्तूबर 2023 को होगा। वनडे वर्ल्ड कप (One day World Cup 2023) का फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा। इससे कुछ समय यानी पांच अक्तूबर से पहले वनडे फार्मेट में एशिया कप (asia cup) भी खेला जाना है। यह दोनों बड़े टूर्नामेंट हैं। जिसके लिए टीम का ऐलान जल्द किया जाना है।
पांच सितंबर को वनडे वर्ल्डकप टीम की घोषणा
बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 18 सदस्यीय कोर टीम का ऐलान पांच सितंबर 2023 को करेगा। क्योंकि, इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के नियमों के मुताबिक वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे देशों को अपनी पंद्रह सदस्यीय टीम का नाम सौंपा जाना है।
भारत का सितंबर में रहेगा बिजी शेड्यूल
पांच से 28 सितंबर 2023 के मध्य भारतीय टीम को अपने स्क्वाड में बदलाव करने का मौका रहेगा। साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आने वाले कुछेक दिनों में भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। इसमें वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर सकता है।
दिख जाएगी वर्ल्डकप टीम की झलक
एशिया कप की टीम का ऐलान होते ही उसमें वर्ल्डकप की संभावित टीम की झलक दिख जाएगी। यहां यह गौर करना मायने रखेगा की एशिया कप और वर्ल्डकप के बीच में ही भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैच खेलना है। यह सीरीज 27 सितंबर 2023 को खत्म हो जाएगी। इसके अगले ही दिन बीसीसीआई को वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय टीम भी सौंप देनी है। रोचक बात यह की भारत को वर्ल्डकप में अपना पहला मैच आठ अक्तूबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ही खेलना है।
इसे भी पढ़ें...
0 Comments