Comments

6/recent/ticker-posts

Shardiya Navratri 2025 || देवीपाटन दर्शन की तैयारी कर हैं 22 से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन || गोंडा से तुलसीपुर तक का सफर होगा आसान

Shardiya Navratri 2025 || देवीपाटन दर्शन की तैयारी कर हैं 22 से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन || गोंडा से तुलसीपुर तक का सफर होगा आसान

shardiya-navratri-2025-preparations-underway-devipatan-darshan-puja-special-train-run-22nd-travel-gonda-tulsipur-easy
Shardiya Navratri 2025 || देवीपाटन दर्शन की तैयारी कर हैं 22 से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन || गोंडा से तुलसीपुर तक का सफर होगा आसान

Shardiya Navratri 2025 || पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से नवरात्रि के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड को ध्यान में रखकर 05078/05077 गोण्डा-तुलसीपुर-गोण्डा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचलन गोण्डा से 22 सितम्बर से 6 अक्टूबर, 2025 तक प्रतिदिन तथा तुलसीपुर से 23 सितम्बर से 07 अक्टूबर, 2025 तक प्रतिदिन 15 फेरों के लिये किया जाएगा।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05078 गोण्डा-तुलसीपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 22 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2025 तक प्रतिदिन गोण्डा से 21.50 बजे प्रस्थान कर सुभागपुर से 22.12 बजे, इंटियाथोक से 22.34 बजे, भवानीपुर कलां से 22.43 बजे, बलरामपुर से 22.55 बजे, झारखण्डी से 23.03 बजे, गैंजहवां से 23.19 बजे, कौवापुर से 23.36 बजे तथा लक्ष्मणपुर हॉल्ट से 23.43 बजे छूटकर दूसरे दिन तुलसीपुर 00.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में, 05077 तुलसीपुर-गोण्डा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 23 सितम्बर से 07 अक्टूबर, 2025 तक प्रतिदिन तुलसीपुर से 03.10 बजे प्रस्थान कर लक्ष्मणपुर हॉल्ट से 03.20 बजे, कौवापुर से 03.30 बजे, गैंजहवां से 03.41 बजे, झारखण्डी से 03.50 बजे, बलरामपुर से 03.58 बजे, भवानीपुर कलां से 04.08 बजे, इंटियाथोक से 04.21 बजे तथा सुभागपुर से 04.40 बजे छूटकर गोण्डा से 05.00 बजे पहुंचेगी। इस गाडी में द्वितीय श्रेणी के अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments