Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: एसपी ने बदले 22 चौकी प्रभारी, जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

Basti News sp gopal Krishna chaudhary

Basti News: एसपी ने बदले 22 चौकी प्रभारी, जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

बस्ती। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) गोपाल कृष्ण चौधरी ने 22 चौकी प्रभारियों  (chauki incharge) को बदल दिया है। 13 अगस्त 2023 की देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर बदले गए चौकी प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई। 

Basti news transfer list

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के अनुसार उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा प्रभारी चौकी सोनूपर को प्रभारी चौकी खझौला बनाया गया है। उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज से प्रभारी चौकी सोनूपार, उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश यादव प्रभारी चौकी खजौला से प्रभारी चौकी लालगंज, उपनिरीक्षक सचिंद्र थाना पुरानी बस्ती से प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज, उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह प्रभारी चौकी फुटहिया से प्रभारी चौकी मुसहा, उपनिरीक्षक मुनिन्द्र कुमार त्रिपाठी थाना पैकोलिया से प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा, उपनिरीक्षक चंद्रकांत पांडेय प्रभारी चौकी रखौना से प्रभारी चौकी विक्रमजोत, उपनिरीक्षक पंकज कुमार त्यागी थाना रुधौली से प्रभारी चौकी रखौना, उपनिरीक्षक राजू सिंह प्रभारी चौकी विक्रमजोत से प्रभारी चौकी फुटहिया, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह प्रभारी चौकी हनुमानगंज से प्रभारी चौकी असनहरा, उपनिरीक्षक राम अशोक यादव थाना मुंडेरवा से प्रभारी चौकी हनुमानगंज, उपनिरीक्षक मनीष जायसवाल प्रभारी चौकी असनहरा से प्रभारी चौकी महादेवा, उपनिरीक्षक जय प्रकाश चौबे प्रभारी चौकी दुबौला से थाना मुंडेरवा भेजे गए हैं। वहीं, उपरीक्षक सभाजीत मिश्रा थाना कलवारी से प्रभारी चौकी दुबौला बनाया गया है। उप निरीक्षक रितेश सिंह प्रभारी चौकी विशुनपुरवा से प्रभारी चौकी महाराजगंज बनाए गए हैं। उपनिरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता प्रभारी चौकी महादेवा से प्रभारी चौकी बहादुरपुर, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार प्रभारी चौकी महाराजगंज से प्रभारी चौकी विशुनपुरवा, उपनिरीक्षक रमेश यादव पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रौता, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह प्रभारी चौकी रौता से थाना कोतवाली भेजे गए हैं। उपनिरीक्षक हरि राय प्रभारी चौकी मुसहा से थाना कप्तानगंज, उपनिरीक्षक शशि शेखर सिंह थाना नगर से प्रभारी चौकी बड़ेवन बनाए गए हैं। उपनिरीक्षक छोटेलाल को प्रभारी चौकी लालगंज से स्थानांतरण के लिए कार्यमुक्त कर पुलिस लाइन भेजे गए हैं।

Transfer list 1

उपनिरीक्षक सुनील कुमार गौड़ प्रभारी चौकी बहादुरपुर से प्रभारी चौकी गायघाट, उपनिरीक्षक द्वारका प्रसाद प्रभारी चौकी गायघाट से थाना नगर भेजे गए हैं। उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव थाना कोतवाली से प्रभारी चौकी पटेल चौक बनाए गए हैं। 

इसे भी पढ़े...

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: आजादी की खुशी के साथ मिली वेदना की दिलाता है याद


Post a Comment

0 Comments