Comments

6/recent/ticker-posts

छिपकली से आ गए हैं तंग, तो भगाने को करें यह सात घरेलू उपाय

lizards

छिपकली (lizards) जब काफी संख्या में हो जाती हैं तो सुकून से रहना मुश्किल हो जाता है

बस्ती। छिपकली (lizards) जब काफी संख्या में हो जाती हैं तो सुकून से रहना मुश्किल हो जाता है। वहीं, छिपकली (lizards) के खाने-पीने के सामान में गिरने का भी डर बढ़ जाता है। क्योंकि, छिपकली (lizards) खाने में गिर जाए तो खाना जहर के समान हो जाता है। छिपकलियों को भगाने के लिए बाजार में कई तरह के स्प्रे (Spray) आते हैं, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स (home remedies) बता रहे हैं, जिनसे आप लंबे समय छिपकलियों की धमाचौकड़ी से निजात पा सकते हैं। 

  1. प्याज (Onion): छिपकली को प्याज (Onion) की महक बिल्कुल भी नहीं भाती है। तो एक प्याज को छीलकर उसे बीच से  काट दें। प्याज के टुकड़े को घर के कोने में रख दें। छिपकलियां भागने पर मजबूर हो जाएंगी।
  2. अंडे का छिलका (egg shell): अंडे के छिलके की दुर्गंध से छिपकली दूर भागती है। घर में जिस जगह पर सबसे अधिक छिपकली हो, वहां अंडे के कुछ छिलके रख दें। छिपकली भाग जाएगी।
  3. काली मिर्च (black pepper): काली मिर्च को पीसकर उसका पानी में स्प्रे बना लीजिए। इसे बोतल में भरकर छिपकली के रहने वाले स्थान पर छिड़क दें। फिर उसका असर देखें।
  4. लहसुन स्प्रे (garlic spray): लहसुन को बारीक पीसकर पानी में घोल बना लें। इसे बोतल में भरकर छिपकली के छिपने के स्थान पर स्प्रे कर दें। फिर वहां से वह भाग जाएगी।
  5. लौंग (Clove): लौंग की सुगंध से छिपकली दूर भागती है। लौंग का पाउडर बनाकर घर के कोने व छिपकली के रहने की जगह पर डाल दें। इसे पानी में स्प्रे बनाकर भी डाल सकते हैं।
  6. होममेड स्प्रे (Homemade Spray): छिपकली को घर से भगाने के लिए होममेड स्प्रे खुद तैयार कर सकते हैं। इसमें प्याज व लहसुन का रस, लौंग का पाउडर डिटॉल में मिलाकर बोतल में भर लें। इसे छिपकली के छिपने के स्थान पर छिड़कें।
  7. नेप्थलीन की गोली (naphthalene boll): नेप्थलीन की गोली बाजार में आसानी से मिल जाती है। इसकी महक से छिपकली दूर भाग जाती हैं। इसे घर के कोनों में रख दें। 

यह भी पढ़ें...

ICC World Cup 2023 Schedule: ODI वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल, जानें कब किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

Post a Comment

0 Comments