Comments

6/recent/ticker-posts

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: आजादी की खुशी के साथ मिली वेदना की दिलाता है याद

Partition Horrors Remembrance Day

  • जानें क्या है विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, भारत में कब से मनाया जा रहा है
  • बस्ती सर्किट हाउस में 14 अगस्त 2023 को सांसद हरीश द्विवेदी व जिला प्रभारी अशोक सिंह करेंगे प्रेस को संबोधित

बस्ती। आजादी (independence day) की खुशियों के बीच मिली विभाजन की वेदना को याद करने का दिन है विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day)। यह हर साल 14 अगस्त को मनाया जाता है। इसकी शुरू देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2021 में की थी। इस दिन उन लोगों को याद किया जाता है, जो बंटवारे (Partition) के बाद अपने देश लौटने के दौरान तमाम तरह की यातनाओं को सहा। उनमें से कई परलोक सिधार गए। 

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day)

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर 14 अगस्त 2021 को भारत में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजपत्र यानी कि गजट जारी किया। जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार, भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में घोषित करती है। तब से यह दिवस मनाया जाने लगा। 

देश के बंटवारे की दिलाता है याद (Reminds me of the partition of the country) 

वर्ष 2021 में पहले विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर 14 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब से प्रत्येक वर्ष यह दिवस पूरे देश में मनाया जाएगा। इस दिन को मनाने का उद्देश्य बंटवारे के दौरान तमाम लोगों की मौत हो गई। कई लोग अपने परिवार से बिछड़ गए। कइयों को अपनी चल-अचल संपत्ति गंवा देनी पड़ी। ऐसे लोगों का जीवन तो कुछ वर्षों में सामान्य हो गया। लेकिन, बंटवारे से मिले दर्द को वह कभी भूल नहीं पाए। उनकी पीढियां आज भी उस दौर को याद कर सिहर उठती हैं।

क्या कहा था प्रधानमंत्री ने (what did the prime minister say)

पहले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा था कि देश के बंटवारे की वेदना को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों भाई-बहनों को विस्थापित होना पड़ा। यह दिन उस विभाजन के पीड़ितों को याद करता है। जो मारे गए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। एक अनुमान के मुताबिक विभाजन में दस से बीस लाख लोग विस्थापित हुए। लाखों लोग मारे गए।

सांसद व जिला प्रभारी करेंगे प्रेस वार्ता

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर 14 अगस्त 2023 को सांसद हरीश द्विवेदी, जिला प्रभारी अशोक सिंह व जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। वह इस दौरान विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को मनाने के उद्देश्य के बारे में चर्चा करेंगे। बंटवारे में दिवंगत लोगों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।

इसे भी पढ़ें...

Basti: राजा उदय प्रताप ने गुरिल्ला युद्ध में छुड़ाए थे अंग्रेजों के छक्के



Post a Comment

0 Comments