Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: नेहरू को देश के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकार नहीं करना चाहिए था: मंत्री राकेश सचान

Basti news vibhajan

  • विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर मौन जुलूस निकालकर दिवंगत लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
  • उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया संबोधित, कहा विभाजन ने कभी न भूलने वाला दर्द दिया है

बस्ती। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू को विभाजन का प्रस्ताव स्वीकार नहीं करना चाहिए था। क्योंकि, इसकी वजह से हुई हिंसा में लाखों निर्दोष लोगों की जान गई। लाखों लोग बेघर हो गए। जिले के प्रभारी मंत्री इससे पूर्व शहर में निकाले गए मौन जुलूस में भी शामिल हुए और बंटवारे में दिवंगत लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

रोडवेज से प्रेक्षागृह तक निकाला गया मौन जुलूस

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर रोडवेज स्थित सरदार भगत सिंह की प्रतिमा से मौन जुलूस शुरू हुआ। इसके बाद जुलूस गांधीनगर, कंपनी बाग, शास्त्री चौक होते हुए पंडित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में पहुंचा। जहां कार्यक्रम कर बंटवारे में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जुलूस की अगुवाई बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी को भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने किया। जुलूस में प्रभारी मंत्री राकेश सचान, हर्रैया विधायक अजय सिंह, पूर्व विधायक संजय चौधरी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा दिपांशु विक्रम सिंह भी शामिल रहे।

Mantri rakesh sachan

सत्ता की लालच में कांग्रेस ने स्वीकार किया विभाजन

जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया। कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को बंटवारे का प्रस्ताव स्वीकार ही नहीं करना चाहिए था। इस संगोष्ठी का उद्देश्य यही है कि लोगों को पता चले कि आजादी कितनी रक्तरंजित रही है। लाखों लोग बेघर हो गए। नेहरू अगर विभाजन का प्रस्ताव न मानते तो भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश एक ही राष्ट्र होते। 

आजादी के लिए असंख्य ने दिया है बलिदान

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को देश आजादी का उत्सव मनाता है। युवा पीढ़ी को यह जानना चाहिए कि आजादी को पाने के लिए असंख्य लोगों ने बलिदान दिया है। वहीं, बंटवारे की वजह से लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा। जिनके परिवार ने विभाजन का दंश झेला है, वह आज भी उस मंजर को याद कर सिहर उठते हैं। 

यह रहे मौजूद

भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, जिला महामंत्री विवेकानंद मिश्र,पूर्व विधायक रवि सोनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमसागर तिवारी, दयाशंकर मिश्रा, यशकांत सिंह, जिला महामंत्री रामचरण चौधरी,अशोक गुप्ता, रवि प्रताप सिंह, अभय पाल, अखण्ड प्रताप सिंह, अभय सिंह गुड्डू, रोली सिंह, शैल जायसवाल आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें...

India Team For Icc World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान जल्द

Post a Comment

0 Comments