लगातार दो बसों के ब्रेकडाउन लेने के बाद दो फोरमैन को हटाने के बाद परिवहन निगम ने की तैनाती
बस्ती। परिवहन निगम ने चंदन लाल को बस्ती बस डिपो का सीनियर फोरमैन तैनात किया है। यह इसके पूर्व प्रयागराज डिपो में तैनात थे। बताया कि डिपो की बसों की विधिवत जांच के बाद ही आनरोड किया जाएगा ताकि यात्रियों को रूट पर परेशानी न उठानी पड़े और परिवहन निगम की छवि न धूमिल हो।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले यहां तैनात फोरमैन सुधीर कुमार श्रीवास्तव को लगभग एक महीना पूर्व 28 जून को सीतापुर में बस खराब हो जाने के कारण निलंबित कर दिया गया था और इसी डिपो में तैनात जूनियर फोरमैन राम बरीका कार्यभार संभाल रहे थे। सप्ताह भर पहले दोबारा बस्ती डिपो की बस राजधानी लखनऊ में दगा दे गई तो निगम के क्षेत्रीय कार्यालय से उप मुख्य यांत्रिक अभियंता व सेवा प्रबंधक संजीव कुमार यादव ने सीनियर फोरमैन चंदन लाल को बस्ती डिपो के कार्यशाला की व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने की जिम्मेदारी सौंप दिया है।
इसे भी पढ़ें...
0 Comments