Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: डीएम ने एक सप्ताह में मांगा 150 बेड के दो अस्पताल बनाने का इस्टीमेट

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

jila-asptaal

बस्ती (यूपी)। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर इमरजेन्सी, बाह्य रोगी, चिल्ड्रेन, जनरल सर्जिकल, ओटी, आर्थो, आईओटी, महिला सर्जिकल, मेडिकल व जनरल वार्ड सहित अन्य वार्डों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मरीजों से बातचीत करके मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भवन जर्जर की स्थिति में या काफी पुराना है। ऐसे भवनों की सूची बनाकर एक सप्ताह के भीतर 150 बेड के दो हास्पिटल बनाए जाने के लिए इस्टीमेट तैयार कर अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए।

डीएम ने जिला चिकित्सालय भवन को इनोग्रेशन भी कराने का निर्देश दिया है। जिला चिकित्सालय परिसर की सड़क काफी खराब अवस्था में है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सही कराने का निर्देश संबंधित को दिया है। निरीक्षण के दौरान एसआईसी डॉ.एससी कौशल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरपी मिश्रा, हास्पिटल मैनेजर धनन्जय कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Click Here👎

👉Basti News: चरित्र पर उठाई उंगली तो भतीजे को दे दी मौत, आरोपित चाचा-चाची गिरफ्तार

👉Basti News: लुटेरों के हमले में घायल अधिवक्ता की पत्नी का लखनऊ में निधन

👉Tech Gyan: दो पहिया वाहन से जुड़े इन टिप्स को करें फॉलो, उम्र भी होगी लंबी और बेहतर होगा माइलेज

Post a Comment

0 Comments