Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: गौशाला के दो केयरटेकर बर्खास्त, बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारी को बैड इंट्री

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले गौर ब्लॉक के सावड़ीह कठौतिया स्थित गौशाला में एक गाय तथा दो बछिया की मृत्यु की समय से न तो सूचना दी और न ही कोई कार्रवाई की। इस पर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है।
basti-gaur

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गौर ब्लॉक के सावड़ीह कठौतिया स्थित गौशाला में एक गाय तथा दो बछिया की एक दिन पहले मृत्यु हो गई। लेकिन इसकी न तो किसी अधिकारी को सूचना दी गई और न ही कोई कार्रवाई की गई। शुक्रवार को जब जिलाधिकारी अंद्रा वामसी गौशाला पहुंचे, तब उन्हें भी इसकी हुई।

ग्राम प्रधान भी आए जांच के दायरे में

गौशाला की स्थिति देखने के बाद जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सख्त रुख अपनाया। डीएम ने गौर ब्लॉक के बीडीओ, पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को तत्काल स्थानांतरित करने एवं प्रतिकूल प्रविष्टि देने का भी निर्देश दिया है। डीएम ने गौशाला में तैनात दोनों केयरटेकर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। दोनों केयरटेकर को समय से मानदेय भुगतान न करने के संबंध में ग्राम प्रधान की भूमिका की जांच के भी आदेश दिए हैं।

सभी खंड विकास अधिकारियों को संदेश

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी खंड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में गौशाला का नियमित निरीक्षण करते रहें तथा किसी प्रकार की अप्रिय घटना की तत्काल उच्च अधिकारियों को जानकारी दें। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी गौशालाओं के निरीक्षण के लिए सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया है। गौशाला के निरीक्षण दौरान डीएम ने गायों के रखरखाव के संबंध में जानकारी ली।

नाली में गिरने से हुई थी दो बछिया की मौत

गौशाला के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बताया है कि गुरुवार एक गाय तथा दो बछिया की मौत हो गई। जिसमें से एक गाय कई दिन से बीमार थी और यह स्वाभाविक मृत्यु है। जबकि, दो बछिया की नाली में फिसल जाने के कारण चोट लगी थी, जिसका पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा इलाज किया गया और इस दौरान उनकी मृत्यु हुई। इस घटना में केयरटेकर तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की लापरवाही पाई गई जिसके कारण उन्हें दंडित किया गया है।

Click Here👎

👉Basti News: तख्ते पर सिर पटक कर बीवी को मारा, बोला बिस्तर से गिर कर मरी, आखिर पीएम रिपोर्ट ने खोल दिया राज

👉UP News: Lucknow में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहा, दो की मौत

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

Post a Comment

0 Comments