Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: चार अक्तूबर को बस्ती आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बस्ती जिले गौर में गौशाला में मृत गोवंशीय पशुओं के संबंध में समय पर सूचना न देने पर कमिश्नर अखिलेश सिंह ने असंतोष व्यक्त किया तथा अपर निदेशक पशुपालन को नियमित निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पिछले चार महीने में गौशाला के पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था की रिपोर्ट भी तलब की है। 
basti-cm

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार अक्तूबर को बस्ती आ रहे हैं। अभी उनके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है, लेकिन, मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए कमिश्नर अखिलेश सिंह ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की।

कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मुख्यालय पर बने रहें। सभी मंडलीय अधिकारी जिले से प्राप्त रिपोर्ट की क्रास चेकिंग भी करें। गौर में गौशाला में मृत गोवंशीय पशुओं के संबंध में समय पर सूचना न देने पर उन्होने असंतोष व्यक्त किया तथा अपर निदेशक पशुपालन को नियमित निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पिछले चार महीने में गौशाला के पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था की रिपोर्ट भी तलब की है। 

कमिश्नर ने मंडल स्तर पर सृजित पदों एवं रिक्त की सूचना भी मांगी है। उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट 2023 में एमओयू साईन करने वाले उद्यमियों की समस्याओं की जानकारी भी मांगी है। धान खरीद की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वर्ष 2022-23 में किसानों के बकाए के भुगतान में तेजी लाएं। आरएफसी ने बताया कि मंडल में कुल 341 धान क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं। अब तक छह हजार से अधिक किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है।  

कमिश्नर ने धान कटाई के बाद पराली प्रबंधन के लिए अधिकारियों को आगाह किया है। कहा कि सी-टू योजना के तहत दिए गए यंत्रों का उपयोग किया जाए। गन्ना मूल्य भुगतान, डेयरी, उद्यान विभागों की योजनाओं की भी समीक्षा की। 

कमिश्नर ने कहा कि पर्यटन विभाग मखौड़ा धाम कॉरिडोर प्रोजेक्ट को शीघ्र तैयार कराए। डूडा को निर्देशित किया कि दीपावली तक सभी आवास पूर्ण कराकर लाभार्थियों को इसकी चाभी उपलब्ध करा दी जाए। अटल आवासीय विद्यालय की समस्याओं के संबंध में श्रम विभाग से रिपोर्ट तलब किया है। आरटीओ को निर्देशित किया कि प्राईवेट मोटर ट्रेनिंग स्कूल एवं अवैध टैक्सी स्टैंड की जांच करें।

कमिश्नर ने सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देशित किया कि स्कूलों के जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण में तेजी लाएं। सुनिश्चित करें कि जर्जर भवनों में पढ़ाई न हो तथा उसके दीवार पर इस आशय का बोर्ड भी लगा दें। पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों को निर्देशित किया कि दीपावली के पहले सड़कों को गड्ढामुक्त कर दें। डिजिटल क्राप सर्वे, खादी ग्रामोद्योग, सेतु निगम, बाढ, आईसीडीएस, जलनिगम आदि विभागों की भी समीक्षा किया। बैठक का संचालन जेडीसी पीके शुक्ला ने किया। इसमें अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पांडेय, प्रभारी वन संरक्षक नवीन कुमार शाक्य, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, हाईडिल के रामदास, सिंचाई के लवकुश सिंह, बाढ के अवनीश साहू, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एनके पांडेय, संयुक्त निदेशक शिक्षा ओम प्रकाश मिश्र, एडी बेसिक संजय शुक्ल तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Click Here👎

👉Basti News: तख्ते पर सिर पटक कर बीवी को मारा, बोला बिस्तर से गिर कर मरी, आखिर पीएम रिपोर्ट ने खोल दिया राज

👉UP News: Lucknow में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहा, दो की मौत

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज


Post a Comment

0 Comments