Lucknow Accident: Part of Under-Construction Apartment Collapses Trapping Five Slums Two Dead
लखनऊ (यूपी)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीजीआई के सेक्टर-12 इलाके में गुरुवार रात करीब 11:30 बजे निर्माणाधीन अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा अचानक ढह गया। कालिंदी पार्क के पास हुए हादसे में मलबे की चपेट में आने से मजदूरों की पांच झोपड़ियां दब गईं। अब तक की जानकारी के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई है। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।
पिता व दो साल की मासूम बेटी की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस, दमकलकर्मी व एसडीआरएफ की टीमें चंद मिनटों के भीतर ही मौके पर पहुंच रेस्क्यू शुरू कर दिया। देर रात तक सभी को मलबे से निकाल कर ट्रामा-2 में भर्ती करा दिया गया था। यहां उपचार के दौरान प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35) व बेटी आयशा (दो माह) की मौत हुई। बताया जा रहा है कि इलाके में एक अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है। इससे सटी सड़क के किनारे मजदूर झोपड़ियां बनाकर रहते हैं। हादसे में अभिजीत कुमार, चंदन कुमार, दरोगा, रूकसाना, गोलू, अफसाना, लालबाबू और चार अन्य लोग घायल हुए हैं।
बिल्डिंग गिरते ही मची अफरातफरी
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय सभी लेबर भोजन के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। वहीं, कुछ गर्मी के कारण बाहर टहल रहे थे। रात करीब 11.30 बजे अचानक जोरदार धमाके की आवाज का एहसास हुआ। घबरा कर बाहर निकले तो देखा कि निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया था और झोपड़ियां उसमें समा गईं थीं।
Click Here👎
👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज
👉Basti News: बस्ती जनपद में कुल 139 गणेश प्रतिमाए स्थापित हैं, आज होगा विसर्जन
👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर
0 Comments