Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: जयंती पर याद किए गए शहीदे आजम भगत सिंह

जब-जब जुल्म, अत्याचार, दमन के खिलाफ आवाज उठाने की बात आती है तो भगत सिंह हम लोगोें के विचार में होते हैं।
bhagat-singh

बस्ती (यूपी)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड अशर्फीलाल के साथ पार्टी के अनेक पदाधिकारियों, इंकलाबी नौजवान सभा के कामरेड रामलौट ने गुरूवार को शहीदे आजम भगत सिंह के जयंती के अवसर पर उनके रोडवेज स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

बिजली कर्मचारी संघ द्वारा हाईडिल कालोनी में आयोजित गोष्ठी में का. अशर्फीलाल ने कहा कि शरीर नष्ट होने से विचार नहीं मरा करते। शहीद-ए-आजम की शहादत ने यह साबित किया, वो आज भी जिंदा हैं। जब-जब जुल्म, अत्याचार, दमन के खिलाफ आवाज उठाने की बात आती है तो भगत सिंह हम लोगोें के विचार में होते हैं। कहा कि युवा पीढ़ी को भगत सिंह से प्रेरणा लेकर अन्याय के विरूद्ध अपना संघर्ष जारी रखना होगा।

नौजवान सभा के का. रामलौट ने भगत सिंह को नमन् करते हुये कहा कि भगत सिंह युवाओं के प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे। जब-जब अन्याय के खिलाफ निर्णायक संघर्ष की बात आती है भगत सिंह के विचार आज भी मार्गदर्शक के रूप में हमारे सामने होते हैं।

भगत सिंह को जयन्ती पर याद करने वालों में कर्मचारी नेता गौरीशंकर, रोशन अली, शिव कुमार चौधरी, रामरूप समीर, शत्रुघ्न प्रसाद, कृष्ण मुरारी यादव, पवन कुमार, राम जियावन, हरिश्चन्द्र गजेन्द्र श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Click Here👎

👉Healthy water Tips: पानी की टंकी को न करें नजरअंदाज, स्वास्थ्य और वास्तु दोनों हो सकते हैं प्रभावित

👉Tech Gyan: दो पहिया वाहन से जुड़े इन टिप्स को करें फॉलो, उम्र भी होगी लंबी और बेहतर होगा माइलेज

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

Post a Comment

0 Comments