बारह वर्ष की उम्र से ही नाच गाने का शौकीन मनीष उर्फ मुस्कान गांव में हमेशा लड़कियों की तरह शौक श्रृंगार करके सलवार सूट और जीन्स टॉप पहनकर घूमता रहता था। यह बात उसकी पत्नी को अच्छी नहीं लगती थी। इसे लेकर अक्सर घर मे झगड़ा होता रहता था।
बस्ती (यूपी)। बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊं गांव में मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे अज्ञात कारण से बाइस वर्षीय युवक का शव गांव के पूरब बाग में चकरोड के पास पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊं गांव निवासी राममिलन का बाइस वर्षीय पुत्र मनीष का पिछले कुछ दिनों से अवसादग्रस्त रहता था। बारह वर्ष की उम्र से ही नाच गाने का शौकीन मनीष उर्फ मुस्कान गांव में हमेशा लड़कियों की तरह शौक श्रृंगार करके सलवार सूट और जीन्स टॉप पहनकर घूमता रहता था। बचपन से ही तमाम स्थानों पर नृत्य करके अपना और परिवार का भरण पोषण करता था। कक्षा पांच पास मनीष अपनी कमाई से मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित अन्य भौतिक संसाधन का प्रयोग करता था। दो भाइयों में मृतक मनीष बड़ा और बुधई छोटा है। पिता राम मिलन मेहनत मजदूरी का काम करते हैं।
मृतक मनीष का विवाह पिछले वर्ष हुआ था। वह अक्सर कुदरहा में उभयलिंगी (किन्नरों) के साथ रहता था और लड़कियों के कपड़े पहनता था जो उसकी पत्नी को बिल्कुल भी पसन्द नहीं था। पति पत्नी में अनबन बनी रहती थी। बीच में पत्नी नाराज होकर चली गई थी। काफी मान मनौवल के बाद तीन महीने पहले वह अपने घर लौटी थी। बीती रात करीब नौ बजे भोजन करने के बाद मनीष पत्नी से यह कहकर घर से निकला था कि मरने जा रहा हूं। बाइक से जाने के कारण लोगों ने उसकी बात को हल्के में लिया। किन्तु दस बजे तक घर न लौटने पर पिता राम मिलन ने खोजबीन शुरू कर दिया। साढ़े दस बजे गांव के पूरब बाग में मनीष रस्सी के सहारे पेड़ में लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
थानाध्यक्ष कलवारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Click Here👎
👉Basti News: चरित्र पर उठाई उंगली तो भतीजे को दे दी मौत, आरोपित चाचा-चाची गिरफ्तार
👉Basti News: बस्ती जनपद में कुल 139 गणेश प्रतिमाए स्थापित हैं, 29 को होगा विसर्जन
0 Comments