प्रेमी की पत्नी ने 21 सितंबर को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पति 10 वर्ष से बाहर रहते हैं। दो वर्ष से उनका संबंध एक युवती से हो गया। तब से वह उन्हें मारते पीटते रहते हैं, घर से निकालने की धमकी भी देते हैं। बताया कि वह युवती उनके पति के पास मुंबई पहुंच गई। उसने उनके पति को मारा पीटा, बात न मानने पर फांसी लगाने की धमकी भी दी। बताया कि उसके पति उन सभी को लेकर बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्हें छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गए।
बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीय युवती ने प्रेमी की बेवफाई से नाराज होकर उसके घर पहुंचकर कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया। स्वजन जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी।
युवती का विवाह ढाई वर्ष पूर्व गोंडा जिले में हुआ था। लेकिन पति से अनबन के कारण मामला पारिवारिक कोर्ट में चल रहा है। वह अपने मां-बाप के पास रहती थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच उसका प्रेम प्रसंग थाना क्षेत्र के दुबौली निवासी एक व्यक्ति से हो गया। इसी बीच प्रेमी मुंबई चला गया।
यह जानकारी जब युवती को हुई तो वह भी मुंबई पहुंच गई। प्रेमी अपनी पत्नी व तीन बच्चों एवं प्रेमिका के साथ गुरुवार को बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से प्रेमी मौके से गायब हो गया। बाद में प्रेमिका अपने घर पहुंची। बीते शुक्रवार को दिन में करीब दो बजे प्रेमी के घर दुबौली पहुंची और प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। जमकर बवाल काटा। स्वजन व प्रेमी के इन्कार करने पर प्रेमिका ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी सूचना लोगों ने उसके घरवालों को दी। मौके पर पहुंचे स्वजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां शुक्रवार की रात इलाज के दौरान प्रेमिका की मृत्यु हो गई।
प्रेमी के परिवार वालों पर लगाया जहर खिलाने का आरोप
दिवंगत प्रेमिका की मां ने दुबौलिया थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि दुबौली निवासी युवक ने उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर 14 सितंबर को मुंबई भगा ले गया। बाद में 21 सितंबर को वापस उसे बस्ती रेलवे स्टेशन पर लाकर छोड़ गया। आरोप लगाया कि प्रेमी और उसके परिवारवालों ने 22 सितंबर को सुबह आठ बजे उनकी बेटी को घर बुलाया, मारा पीटा और जहर खिला दिया। थानाध्यक्ष दुबौलिया इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
Click Here👎
👉Basti News: डीएम ने एक सप्ताह में मांगा 150 बेड के दो अस्पताल बनाने का इस्टीमेट
👉Basti News: चरित्र पर उठाई उंगली तो भतीजे को दे दी मौत, आरोपित चाचा-चाची गिरफ्तार
👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज
0 Comments