Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: आखिरी सांस तक साहित्यिक सरोकारों के लिए सक्रिय रहे मतवाला

सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ के साहित्यिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि 82 वर्ष की अवस्था में आखिरी सांस तक वे साहित्यिक सरोकारों को लेकर सक्रिय रहे। बस्ती मंडल के इतिहास को पुस्तकीय आकार देकर उन्होंने बड़ा योगदान दिया है।
 
basti-matwala

बस्ती (यूपी)। वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ के निधन से शोक की लहर है। बुधवार को अनेक साहित्यिक, सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रेस क्लब सभागार में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ के साहित्यिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि 82 वर्ष की अवस्था में आखिरी सांस तक वे साहित्यिक सरोकारों को लेकर सक्रिय रहे।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रघुवंश मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, डॉ. वीके वर्मा, डॉ. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, श्याम प्रकाश शर्मा, डॉ. ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ‘दीपक’ डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’  अनिरूद्ध त्रिपाठी, बीके मिश्र, कृष्णदेव मिश्र,  विनोद कुमार उपाध्याय आदि ने कहा कि मतवाला जीवट व्यक्ति थे। बस्ती मंडल के इतिहास को पुस्तकीय आकार देकर उन्होंने बड़ा योगदान दिया है। श्रद्धांजलि सभा में लोगों की आंख नम हो गई।  

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालोें में डॉ. अफजल हुसेन अफजल, काजी अनवार पारसा, संध्या दीक्षित, अर्चना श्रीवास्तव, बाबूराम वर्मा, एलके पाण्डेय, ओम प्रकाश मिश्र, आरएन सिंह, पं. चन्द्रबली मिश्र, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, रामजी पाण्डेय, लक्ष्मी अरोरा, धर्मपाल सिंह, जगदम्बा प्रसाद भावुक, राहुल चौहान, रहमान अली ‘रहमान’ विशाल पाण्डेय, दीपक सिंह प्रेमी, अजीत श्रीवास्तव ‘राज’ के साथ ही बड़ी संख्या में लोग एवं सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ के परिजन शामिल रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ को नमन किया।

Click Here👎

👉Basti News: शादीशुदा प्रेमी ने साथ रखने में की ना-नुकुर तो प्रेमिका ने उसके घर पर ही खा लिया जहर, मौत

👉Basti News: बस्ती जनपद में कुल 139 गणेश प्रतिमाए स्थापित हैं, 29 को होगा विसर्जन

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

0 Comments