प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत यह धनराशि दी जाएगी। 14 सितम्बर 2023 तक इस योजना में प्रथम शिशु के लिए 10067 तथा द्वितीय शिशु के लिए 2517 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना में अभी तक कुल 136 लाभार्थी का पंजीकरण पोर्टल पर किया गया है।
बस्ती (यूपी)। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब द्वितीय शिशु (बालिका) पैदा होने पर एकमुश्त 6000 रुपये दिए जाएंगे। भारत सरकार के इस निर्णय की जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए लाभार्थी को शिशु के जन्म के 270 दिन के अन्दर पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण कराने पर आशा को भी 250 रुपये मानदेय दिया जाएगा। बताया कि पूर्व से इस योजना में लाभार्थी को पहली बार बालक या बालिका पैदा होने पर 5000 रुपये दिया जाता है। दूसरी बार 6000 रुपये की धनराशि तीन किश्तों में दी जाती थी।
जिलाधिकारी ने बताया भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 5000 रुपये की धनराशि दो किश्तों में क्रमशः 3000 रुपये व 2000 रुपये दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित इस योजना को अब मिशन शक्ति के अन्तर्गत उप योजना सामर्थ्य के माध्यम से लागू किया जाएगा। लाभार्थियों के प्रपत्रों का अंकन नए पोर्टल पर किया जाएगा।
इस संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक सुधीर यादव ने बताया कि 14 सितम्बर 2023 तक इस योजना में प्रथम शिशु के लिए 10067 तथा द्वितीय शिशु के लिए 2517 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना में अभी तक कुल 136 लाभार्थी का पंजीकरण पोर्टल पर किया गया है।
जिलाधिकारी ने शेष 12381 की लक्ष्य की पूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 549 आशा, 76 एएनएम को पोर्टल पर लागिंन करने के लिए यूजर आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है। बनकटी एवं दुबौलिया में किसी भी आशा या एएनएम को यूजर, पासवर्ड अभी प्राप्त नहीं हो पाया है। इसके लिए सीएमओ को आवश्यक कदम उठाने का निर्देशित किया गया है।
Click Here👎
👉Basti News: डीएम ने एक सप्ताह में मांगा 150 बेड के दो अस्पताल बनाने का इस्टीमेट
👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर
0 Comments