Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: बस्ती जनपद में कुल 139 गणेश प्रतिमाए स्थापित हैं, 29 को होगा विसर्जन

गणेश उत्सव तथा बारावफात के दौरान कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। यह निर्देश जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दिया है।

meeting-one

बस्ती (यूपी)। गणेश उत्सव तथा बारावफात के दौरान कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। यह निर्देश जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा जुलूस के दौरान सभी व्यवस्थाए की जाएंगी। दोनों पर्व के लिए लोगों को शुभकामना देते हुए अपील की कि कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे की जिले की छवि बिगड़े। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए सतर्कता बरतें। किसी ऐसे संदेश, वीडियो को वायरल न करें, जिससे की अराजकता फैले। अराजक तत्वों पर पैनी निगाह रखी जा रही है तथा दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति, ईओ नगर पालिका को साफ-सफाई एवं सड़कों को छुट्टा जानवरों से मुक्त रखने तथा पीडब्ल्यूडी को सड़कों के गड्ढे भरने का निर्देश दिया है।

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी जुलूस के मार्ग का स्वयं निरीक्षण कर लें तथा समस्याओं से संबंधित विभाग को अवगत करा दें। सुनिश्चित करें कि निर्धारित स्थलों पर ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाए। जुलूस निकालने वालों के द्वारा यदि कोई नई व्यवस्था की जाती है तो उसकी पूर्व में सूचना स्थानीय प्रशासन को देना होगा। 

सीडीओ जयदेव सीएस ने बताया कि छुट्टा पशुओं को पकड़वाने के लिए सभी क्षेत्रों में विकास, पशुपालन विभाग की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी ने शहरी क्षेत्र में बारावफात के जुलूस एवं गणेश प्रतिमा के विसर्जन की रूपरेखा बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी इसे शान्तिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा।

बैठक का संचालन करते हुए एडीएम कमलेश चन्द्र ने बताया कि 28 सितम्बर को बारावफात का जुलूस निकलेगा, 29 सितम्बर को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। जनपद में कुल 139 गणेश प्रतिमाए स्थापित हैं। उन्होंने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित स्थल पर ही विसर्जन किया जाए।

बैठक में जफर अहमद, सरदार जगवीर सिंह, राजकुमार पांडेय, डॉ. वीके वर्मा, राधेश्याम जायसवाल, बलराम गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किए तथा त्यौहार के आयोजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत रामदास, उप जिलाधिकारी विनोद पाण्डेय, गुलाब चन्द्र, आशुतोष तिवारी, जीके झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय सिंह चौहान, प्रीती खरवार, शेषमणि उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि मो. सलीम, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, गुलाब चन्द्र सोनकर, सभी थानाध्यक्ष, विभागीय अधिकारी, मो. इजराइल वारसी, निजामुद्दीन, मो. आरीफ, गोपेस पाल, बाबूराम भारती, ध्रुव गुप्ता, हेमन्त कुमार, सुरेश चन्द्र गुप्ता तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Click Here👎

👉Pitru Paksha 2023: श्राद्ध-पिंडदान और तर्पण से प्रसन्न होते हैं पूर्वज

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

👉Millets Benefits In Hindi: मोटे अनाज किसी सुपरफूड ( super food) से कम नहीं हैं, योगी सरकार मिलेट्स की खेती को दे रही प्रोत्साहन

Post a Comment

0 Comments