Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal 15 October 2023 (Horoscope Today) आज का राशिफल 15 अक्तूबर 2023

Aaj ka Rashifal 15 October 2023 (Horoscope Today) आज का राशिफल 15 अक्तूबर 2023। जानिए 15 अक्टूबर 2023 का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके चमकते भाग्य के सितारे, बदल रहे हैं ग्रहों के योग करें मां भगवती की उपासना।

aaj-ka-rashifal

राशिफल

मेष: किसी भी नए काम की शुरुआत खासकर व्‍यवसायिक पर ध्‍यान देना चाहिए। अभी रोक कर रखें। एक-दो दिन बाद उस पर सोचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। थोड़ा धैर्य से काम करें। सही हो जाएगा। शनिदेव की आराधना करते रहें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

वृषभ: यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चल रहे हैं। हो सके तो यात्रा न करें। भगवान शिव के मंदिर में कोई भी सफेद वस्‍तु किसी को दान करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

मिथुन: स्थिति जोखिम भरी है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक है लेकिन प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है आपका। थोड़ा सा बचकर पार करें। बस शनिदेव की आराधना करते रहें।

कर्क: स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है लेकिन जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान दें। बस ये समय निकल जाएगा। कुछ घंटों की बात है। शनितत्‍व, नीली किसी वस्‍तु या लौह निर्मित वस्‍तु का दान करना उचित रहेगा।

सिंह: शत्रुओं पर दबदबा आपका बना रहेगा। थोड़ा डिस्‍टर्ब जरूर रहेंगे लेकिन दबदबा कायम रहेगा, शत्रुओं पर। बहुत परेशान न हों। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। शनितत्‍व का दान करते रहें। आपके लिए सही रहेगा।

कन्‍या: स्थिति गर्माहट भरी है। चिड़चिड़ापन बना हुआ है। प्रेम, संतान, स्‍वास्‍थ्‍य सबको लेकर चिड़चिड़ापन है। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। गणेश जी की आराधना करते रहें।

तुला: घर की चीजों को बहुत शांत होकर निपटाएं। मां और स्‍वयं के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें। कोई भी नीली वस्‍तु पास रखें। अच्‍छा रहेगा।

वृश्चिक: पराक्रम साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कुछ अपने, कुछ पराए साथ देंगे। व्‍यापार सही चलेगा। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। भगवान शिव की आराधना करते रहें।

धनु: रिश्‍तेदारों, कुटुम्‍बीजनों और स्‍वजनों से वाणी पर नियंत्रण रखकर बात करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, नेत्र या मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से चलेगा। मां काली की आराधना करते रहें।

मकर: स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। अंत में परिणाम सही आएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। सफेद वस्‍तु या कोई खुशबू वाला पदार्थ काली मंदिर में अर्पित करना अच्‍छा रहेगा।

कुंभ: मानसिक स्थिति थोड़ी सी हिली हुई रहेगी। परेशान रहेंगे मन से। प्रेम में दूरी का अनुभव करेंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे। गणेश जी की आराधना करते रहें।

मीन: आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा समस्‍याग्रस्‍त है। बहुत कम दिनों की बात है लेकिन अभी थोड़ी सी दिक्‍कत है। प्रेम में एक विवाद या खट्टापन दिख रहा है। संतान के भी स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार सही चलता रहेगा। शनिदेव की आराधना करते रहें। सब अच्‍छा होगा।


संपर्क करें #ज्योतिष केंद्र # ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली #परामर्श और उपाय जानने हेतु।

#पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती, उत्तर प्रदेश

सम्पर्क सूत्र-9628203064, 8948895542, 7565092000

Post a Comment

0 Comments