Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के बिना कंबाइन से धान कटाई पर दर्ज होगा मुकदमा

 

बस्ती (यूपी)। जनपद में कोई भी कंबाइनधारक सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम/पराली प्रबंधन यंत्र के बिना धान की कटाई नहीं करेंगे। यह निर्देश जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने दिए हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद के 226 कंबाइन धारकों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि पराली प्रबंधन यंत्र के बिना कटाई करते हुए पाए गए कंबाइन धारकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में खेतों में पराली न जलाई जाए। खेतों में पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है और जमीन धीरे-धीरे बंजर हो जाती है। पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है, जो मनुष्य के लिए हानिकारक है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पराली से खाद बनाने हेतु डी कंपोजर जनपद के बीज गोदाम पर निःशुल्क उपलब्ध है, किसान इसे प्राप्त करके पराली की खाद बना सकते हैं, जिससे खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। प्रभारी जिला कृषि अधिकारी डॉ. राज मंगल चौधरी ने बताया कि इन सीटू योजना के अंतर्गत पराली प्रबंधन यंत्र अनुदान पर उपलब्ध है।

जिलाधिकारी ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर गोष्टी तथा किसान पाठशाला का आयोजन करके पराली प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जा रही है। उपनिदेशक कृषि ने सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सतर्कता बरतते हुए शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करायें तथा सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में पराली न जलाई जाए।

बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, सभी कंबाइन धारक तथा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments