पुलिस के अनुसार अनुक्रमांक 01206253 परीक्षार्थी रामहृदय पटेल पुत्र बन्धु पटेल निवासी पड़िया पार जनपद देवरिया के स्थान पर चेकिंग के दौरान अजय कुमार पुत्र मूंगा लाल निवासी बदहाखाल (बरदहा) थाना बाबू बरही जिला मधुबनी बिहार परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जो परीक्षार्थी रामहृदय के नाम से अपना फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनवाया है। पकड़े गये अभियुक्त अजय कुमार तथा परीक्षार्थी रामहृदय पटेल के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments