Comments

6/recent/ticker-posts

UP News: कोई मुझे माला पहनाता तो पुलिस उसे पकड़ कर जेल में डाल देती थी: जितिन प्रसाद

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बस्ती में किया 22 परियोजनाओं का शिलान्यास
सांसद हरीश द्विवेदी की तारीफों का बांधा पुल, कहा अपनी बात मनवा ही लेते हैं  

बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में पिछली सरकार का तांडव इस कदर था कि कोई कार्यकर्ता मुझे माला पहनाता था तो उसे पुलिस उठा ले जाती थी। विषम परिस्थितियों में बस्ती की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। उसका कर्ज उतारने के लिए मैं दिन रात तपस्या कर रहा हूं।

सूबे के लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद शनिवार को बस्ती पहुंचे थे। यहां उन्होंने 22 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। अमहट घाट के समीप आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि प्रदेश में बस्ती जनपद खास महत्व रखता है। प्रदेश सरकार की परियोजनाओं में और यहां की जो जो मांगे सांसद व जनप्रतिनिधियों ने की है। उसके लिए लोक निर्माण विभाग प्रयास कर रहा है कि जो भी सड़कें चौड़ीकरण और सेतु की जरूरत है, जितनी भी सड़कें भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं उनके मरम्मत का कार्य रात दिन लगके लोक निर्माण विभाग कराएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने सांसद हरीश द्विवेदी के तारीफों का पुल बांध दिया। कहा कि सांसद जिस कार्य के लिए लगते है उसे पूरा करवाकर ही दम लेते हैं। ऐसे नेता कम मैंने देखा है। सड़कों के साथ विश्व स्तरीय सर्किट हाउस सांसद  की मांग को भी मैंने मान लिया है। संबोधन के दौरान कार्यकर्ता पूरे उत्साह में नारेबाजी करते नजर आए। सांसद हरीश द्विवेदी ने काबीना मंत्री जितिन प्रसाद का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 2017 के बाद बस्ती में सड़कों का जाल बिछा है। 

जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कार्यकर्ताओं की तरफ से कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश प्रदेश जिला व गांव के विकास सड़कों पर निर्भर रहता रहा है, भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री हमारे लोकप्रिय सांसद और जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में बस्ती पिछले 10 सालों से विकास के कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

यहां की बनेंगी सड़कें, इन जगहों पर होगा पुल का निर्माण 

दुबौलिया कप्तानगंज मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, बड़ेबन चौराहे से कंपनीबाग चैराहे तक शहरी भाग टू लेन व फोर लेन में चौड़ीकरण, टिनिच कप्तानगंज मार्ग, कुदरहा में कुआनों नदी पर स्थित गोनार कछुआरे घाट पर पुल निर्माण, एनएच 28 खेसुआ से बुधवापार होते हुए अकला तक सड़क चौड़ीकरण, पोखरा बाजार सडवलिया मार्ग के सडवलिया घाट पर मनोरमा नदी पर पुल निर्माण, बहादुरपुर के मनोरमा नदी पर रामपुर मिश्र डेवडीहा घाट पर सेतु पहुंच मार्ग, तहसील सदर के तहत महादेवा में बनकटी पिपरपाती मार्ग पर कुआनों नदी सेल्हराघाट नदी पर सेतु निर्माण, पड़रिया डोड़घाट 79 किमी संपर्क मार्ग। राय बसेवा संपर्क मार्ग के अटल आवासीय विद्यालय तक पहुंच मार्ग इन सब पर 134939.90 लाख रुपये खर्च होंगे। 

लोकार्पण समारोह में इनकी रही मौजूदगी

अमहटघाट के समीप आयोजित लोकार्पण समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, हर्रैया विधायक अजय सिंह, पवन कसौधन, यशकांत सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अमृत वर्मा डब्लू, भानु प्रकाश मिश्रा, अनूप खरे, गिल्लम चौधरी, प्रमोद पाण्डेय, वैभव पांडेय, रोली सिंह, अश्वनी उपाध्याय, श्रतु अग्रहरि, दीपक सोनी, जटाशंकर शुक्ल, चंचल नरेंद्र त्रिपाठी, अश्वनी श्रीवास्तव, रघुनाथ सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, धर्मेंद्र चौधरी, अभिषेक सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, राजन ठाकुर, पंकज श्रीवास्तव, पंकज चौधरी, सत्येंद्र सिंह भोलू, विद्यामणि सिंह अवनीश सिंह, विवेकानन्द शुक्ल, पिन्टू तिवारी, नीरज प्रजापति, केके दुबे आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments