Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: बस्ती में कांग्रेस ने शिविर लगाकर दिया सूचना अधिकार की जानकारी

basti-rti-congress

बस्ती (यूपी)। कांग्रेस आरटीआई प्रकोष्ठ ने बस्ती सदर महिला ब्लाक अध्यक्ष पूनम के संयोजन में जामडीह गांव में रविवार को सूचना अधिकार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

मुख्य अतिथि कांग्रेस आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एवं बस्ती, गोरखपुर मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि सूचना अधिकार वह बौद्धिक हथियार है। जिसके प्रयोग से भ्रष्टाचार को नियंत्रित किया जा सकता है। डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने सूचना अधिकार कानून बनाकर लोगोें को मजबूत बनाया है, इसका जरूरत पड़ने पर उपयोग करके भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है। बताया कि 14 नवम्बर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन तक बस्ती के सभी विकास खण्डों में सूचना अधिकार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

कांग्रेस आरटीआई प्रकोष्ठ की जिला चेयरमैन कैशर शाहजादी ने उपस्थित लोगों को सूचना अधिकार अधिनियम की जानकारी देते हुये बताया कि सूचना मांगने के लिये किसी वकील की जरूरत नहीं है। आवेदन पत्र के साथ 10 रूपया नकद या 10 रुपये का पोस्टल आर्डर लगाकर इसे मांगा जा सकता है।  कहा कि जब देश की जनता सवाल पूछने लगेगी तो भ्रष्टाचार पर स्वतः अंकुश लगने लगेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीता साहनी, हसीना खातून, अनीता, सितारा, मंजू, कंचन, कमलेश, रेनू, मोनी, रीतू चौधरी, सोनगुणा, संजू, तरूण, सुशील, अकबर, आलोक, अतहर, तौफीक अहमद, अछैवर आदि शामिल रहे। 

Click Here👎

👉Chandra Grahan 2023: इस दिन लगेगा 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं न करें यह काम

👉Basti News: मास्टर की से बाइक चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

0 Comments