Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: बस्ती मिनी मैराथन में दौड़े 3932 धावक, प्रिंस व डिंपल बने विजेता

basti-mini-marathon

बस्ती (यूपी): नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ (National Association of Youth) की ओर से रविवार को बस्ती मिनी मैराथन (Basti Mini Marathon) का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से कुल 3932 धावक शामिल हुए। शास्त्री चौक पर सांसद हरीश द्विवेदी ने झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। बस्ती मिनी मैराथन (Basti Mini Marathon) में शामिल धावक शास्त्री चौक से कंपनी बाग, गांधी नगर, रोडवेज के रास्ते जिलाधिकारी कार्यालय होते हुए वापस शास्त्री चौक पर पहुंचे। कुल 7 किलोमीटर दौड़ खिलाड़ियों ने लगाई। 

पुरुष वर्ग में अयोध्या स्टेडियम (Ayodhya Stadium) के प्रिंस राज यादव ने 16 मिनट 50 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कलहंस ग्रुप एकेडमी वाल्टरगंज (Kalhans Group Academy Walterganj) के अभिषेक गोविंद ने 17 मिनट 10 सेकंड दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, अयोध्या स्टेडियम के ही अभिषेक यादव ने 17 मिनट 33 सेकंड में दौड़ पूरी कर पुरुष वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में गोविंद कलहंस एकेडमी वाल्टरगंज की डिंपल सिंह ने 21 मिनट 42 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी अकादमी की पूजा वर्मा ने 21 मिनट 49 सेकंड में दाउदपुरी का दूसरा स्थान प्राप्त किया झांसी जिले से आई छाया ठाकुर ने 23 मिनट 32 सेकंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही 70 वर्षीय कोतवाल सिंह ने सबसे अधिक आयु वर्ग में दौड़ पूरी कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। 

संगठन के अध्यक्ष भावेश पांडेय ने बताया कि इस बार कुल 3932 धावक शामिल हुए हैं। सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भावेश पाण्डेय ने कहा के यह कार्यक्रम लगातार बस्ती के लोगो के वजह से निरंतर सफलता प्राप्त करता रहा है। 

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा वर्ग को प्रेरित करने का अवसर मिलता है। साथ ही बड़े युवाओं को उचित मंच देकर उन्हें जीवन में बेहतर करने के लिए नई दिशा देने में सफलता मिलती है। भारतीय रेल सेवा की पूर्व अधिकारी आशिमा सिंह ने कहा कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है हमारा स्वास्थ्य। स्वस्थ रहकर ही हम जीवन के सभी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने महिला और पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक वर्ष तक प्रति माह आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 11 हजार, साढ़े सात हजार और पांच हजार रूपये का चेक, अंग वस्त्र, शील्ड, प्रमाण पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन राम प्रताप सिंह ने किया। 

कार्यक्रम का संयोजन सुरेन्द्र चौधरी ने किया जिसमे प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, नपा नगर पंचायत राना दिनेश प्रताप सिंह, अनूप खरे, इंजीनियर अभिषेक मिश्र, आदित्य श्रीवास्तव, छोटू सिंह, कर्नल केसी मिश्र, सुनील सिंह, जितेंद्र शाही, कुलदीप सिंह, राजेश चित्रगुप्त, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, मंजू यादव, हिमांशु सोनी, सरोज सिंह, जिप्पी शुक्ल, प्रमोद पांडेय, आलोक पांडेय, ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, यशकांत सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ल, आकाश शुक्ला, इंजीनियर वीरेंद्र मिश्र आदि लोग मौजूद रहे। साथ ही नवीन त्रिपाठी, रितिकेश, हेमंत, राम प्रताप, प्रिंस, शुभम, अरुण, अनामिका, हिना खान, स्वाती, मुस्कान, शाभवी, संतोष यदुवंशी, आशुतोष, काजी, ओमकार चौधरी, सुनील आदि वालेंटियर शामिल रहे। 

इस संस्थाओं का रहा सहयोग

नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ की ओर से आयोजित बस्ती मिनी मैराथन में प्रमुख रूप से स्टेट बैंक आफ इंडिया, संकुश कैंसर हॉस्पिटल, डी कैथलान, डिलाइट, एस्पेरा, ग्रामीण विकास सेवा समिति, हरिकिशन सेवा मिशन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन, अभिकर्ता संघ भारतीय जीवन बीमा निगम, यूपीएमएसआरए, एनसीसी, स्काउट गाइड, महिला महाविद्यालय सहित कई संस्थाओं का सहयोग रहा।

Click Here👎

👉Chandra Grahan 2023: इस दिन लगेगा 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं न करें यह काम

👉UP Green Field Express way से बस्ती, अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को मिलेगी रफ्तार

👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

Post a Comment

0 Comments