Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: रक्तदान करना चार धाम के पुण्य के समान है

Basti News: रक्तदान करना चार धाम के पुण्य के समान है

बस्ती (यूपी)। हनुमानगढ़ी, गांधी नगर बस्ती के महंथ पं. राम किंकर शुक्ल ने कहा कि रक्तदान करना चार धाम के पुण्य के समान है। जान बचाने के लिए रक्त आवश्यक होता है। लोगों को अपने मन के अंदर की भ्रांतियों को दूर कर रक्तदान के लिए आगे आना होगा। 

उन्होंने यह बातें मालवीय रोड स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित ‘रक्तदाता सम्मान समारोह एवं जागरूकता संगोष्ठी’ में कही। कार्यक्रम का आयोजन भदावल वेलफेयर सोसायटी ने किया। उन्होंने कहा कि परोपकार के लिए धर्म, जाति व रंग से ऊपर उठकर सोंचना चाहिए। नूरानी मस्जिद, गड़गोड़िया के इमाम मौ. मोहम्मद अहमद ने कहा कि किसी भी जान का बचाना सभी पर वाजिब है। रक्तदान करके कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। कार्यक्रम में 19 रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, डोनर कार्ड व पुष्प देकर सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि बीसीडीए के महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आपके जीवन का जो सबसे महत्वपूर्ण या यादगार दिन हो, उस दिन रक्तदान करने की आदत डालिए। इससे बड़ा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता है। आयोजक समाजसेवी गौहर अली ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान में जिस तरह से हिन्दू-मुसलमान ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। संगठित समाज से ही देश की तरक्की संभव है। संचालन करते हुए मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा आज भी स्वभाव है कि हम धर्म,जाति से ऊपर उठकर परोपकार करते हैं। 

प्रभाकर सिंह, रोशन अली, विष्णु सिंह, मनोज जायसवाल, पं. सुनील कुमार भट्ट, मनोज जायसवाल, विष्णु प्रताप सिंह ने भी अपने विचार रखे। 

इन रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

तबरेज खान, राहुल कुमार, मनोज जायसवाल, अमित पाल सिंह, परवेज आलम, सुशील कुमार द्विवेदी, प्रभाकर प्रताप सिंह, इरफान उल्लाह, अख्तर, राजकुमार सोनी, रोशन अली, शमसुद्दीन, नंदेश्वर दूबे, दीपक, मो. सिद्दीकी, सद्दाम हुसैन, राम शंकर कसौधन, आसिफ, आफताब।

Post a Comment

0 Comments