Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal 30 October 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 30 अक्तूबर 2023

Aaj ka Rashifal 30 October 2023 ( Horoscope Today) आज का राशिफल 30 अक्तूबर 2023। जानिए 30 अक्टूबर 2023 का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके चमकते भाग्य के सितारे, बदल रहे हैं ग्रहों के योग जानिए मेष से लेकर मीन तक अपने राशियों का हाल

राशिफल

मेष: कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की मध्‍यम स्थिति है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ: स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होने जा रहा है। प्रेम और संतान की भी स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक तौर पर भी आप सही चल रहे हैं। कुल मिलाकर आपकी अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। भगवान शिव की आराधना करते रहें।

मिथुन: पराक्रम रंग लाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ अद्भुत होने जा रहा है। बहुत अच्‍छी स्थिति है। मां काली की आराधना करते रहें।

कर्क: स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, व्‍यापार, संतान की स्थिति मध्‍यम दिख रही है। कोई बड़ी समस्‍या नहीं है। बस यदि आपने अपनी अक्रामकता पर काबू रखा तो सबको जीत जाएंगे। बजरंग बली की आराधना करते रहें।

सिंह: स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर है। मन की स्थिति आपका साथ देगी। अच्‍छा होगा। भगवान विष्‍णु की आराधना करते रहें। उनकी शरण में बने रहें।

कन्‍या: स्‍वास्‍थ्‍य बहुत बढ़िया है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। संतान की स्थिति अच्‍छी है। कुल मिलाकर अच्‍छे चल रहे हैं। आर्थिक मामले परेशान करेंगे। खर्च परेशान करेगा। सूर्यदेव को जल दें।

तुला: रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होने जा रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल दें।

वृश्चिक: स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान पूरा-पूरा साथ दे रही है। तांबे की कोई वस्‍तु अपने पास रखें। अच्‍छा होगा।

धनु: दोपहर के बाद जोखिम से उबर जाएंगे। अच्‍छे दिेनों की शुरुआत होगी। भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार का साथ होगा। मां काली की आराधना करते रहें।

मकर: थोड़ा जोखिम वाली स्थिति है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। निर्णय लेने की क्षमता अच्‍छी और व्‍यापार में सुधार होने जा रहा है। थोड़ा नरम और गरम दिखाई दे रहा है। शनिदेव की आराधना करते रहें। अच्‍छा होगा।

कुंभ: जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर चल रही है। गणेश जी की आराधना करते रहें। उनकी शरण में बने रहें। अच्‍छा रहेगा।

मीन: विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्ब जरूर होंगे। तबीयत से भी छोटी-मोटी परेशानी होगी लेकिन कोई बड़ी बात नहीं दिख रही है। व्‍यापार का साथ होगा। डिस्‍टर्बेंस से बचें। शत्रु पक्ष परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन कुछ कर नहीं पाएंगे। आपका दबदबा बना रहेगा।

पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य

संपर्क सूत्र नंबर 9628203064

Post a Comment

0 Comments