Basti News: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 30अक्टूबर को रामबाग में
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल ने इस सम्बंध में सभी प्रधानाचार्यों को आदेश जारी कर जनपद स्तर हेतु चयनित छात्रों को जिला आयोजन में शामिल कराने के निर्देश दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने भी कस्तूरबा तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रजिस्ट्रेशन कर प्रोजेक्ट बना चुके विद्यार्थियों को उक्त कार्य क्रम में प्रतिभाग करने का आदेश जारी किया है।
जिला समन्वयक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि आयोजन में स्कूल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं निर्णायकों के सामने अपने विज्ञान प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 4 समूहों का चयन राज्य स्तर हेतु किया जाएगा। इस बार जनपद स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस हेतु अत्यधिक विद्यार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के कारण रजिस्ट्रेशन कर चुके प्रत्येक विद्यालय से एकमात्र चयनित प्रोजेक्ट को जिला स्तरीय आयोजन में शामिल होने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी बाल वैज्ञानिकों से अपने प्रोजेक्ट की अच्छे से तैयारी करने एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतीकरण हेतु तैयार रहने की अपील की है। उन्होंने सभी से कार्यक्रम में प्रातः 9.30 से प्रतिभाग करने की बात कही है।
0 Comments