Basti News: सरदार पटेल की जयंती पर दिलाई राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने रिजर्व पुलिस लाइन्स बस्ती व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।
लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर निकाली रैली, दिया एकता का संदेश
रैली लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे की जय घोष के साथ टाउन क्लब के रास्ते से होते हुए एपीएन डिग्री कॉलेज से वापस जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचीं। जहां पर समस्त छात्रों और सम्मिलित अध्यापकों ने शपथ ग्रहण किया। एसआरजी आशीष श्रीवास्तव, जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव जावेद मुस्तफा अंसारी, प्रभावती देवी, नजराना जमाल, रश्मि श्रीवास्तव, किरण ओझा, इरम खान, अफसाना मंसूरी मधुबाला श्रीवास्तव चिंतामणि अपर्णा यादव अहसानुरहमान शाहिद सहित तमाम लोगों की सहभागिता रही।
0 Comments