बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर नौ अक्टूबर को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ के समक्ष आयोजित धरने में भागीदारी के लिये जनपद के सभी बीआरसी केन्द्रों पर बैठक कर रणनीति तय की जा रही है।
यह जानकारी देते हुये संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के साथ ही ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री, ब्लाक कार्य समिति और संघर्ष समिति के सदस्यों की उपस्थिति में शनिवार की बैठकों में निर्णय लिया गया कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 9 अक्टूबर को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ के समक्ष आयोजित धरने में बड़ी संख्या में बस्ती से शिक्षक बस एवं अपने-अपने वाहन, ट्रेन आदि के द्वारा धरना स्थल पर पहुंचेंगे। इस बार का संघर्ष निर्णायक होगा। हजारों की संख्या में शिक्षक धरने में भागीदारी करेंगे।
जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि बस्ती सदर में अध्यक्ष राजेश गिरी, मंत्री सन्तोष मिश्र, बनकटी में सुरेश गौड, मो. असलम, कुदरहा सनद पटेल, वृजेश त्रिपाठी, दुबौलिया रंजन सिंह, दिनेश सिंह, विक्रमजोत देवेन्द्र प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश कन्नौजिया, परशुरामपुर हरिओम यादव, गंगा प्रसाद कन्नौजिया, हर्रैया राम सागर वर्मा, राम पियारे कन्नौजिया, गौर- अखिलेश पाण्डेय, मुरलीधर वर्मा, राम नगर रवि प्रताप सिंह, विजय, सल्टौआ दुर्गेश यादव, विवेक प्रताप सिंह, रूधौली शिवरतन, राम भवन यादव, साऊंघाट अशोक यादव, संजय चौधरी, बहादुरपुर प्रमोद सिंह, अटल बिहारी उपाध्याय और कप्तानगंज बीआरसी केन्द्र पर ब्लाक अध्यक्ष हरेन्द्र यादव, मंत्री वेद प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में बैठक कर धरने में शामिल होने की रणनीति तय की गई।
बीआरसी केन्द्र पर हुई बैठकोें में पुरानी पेेंशन नीति बहाली, मृतक आश्रित शिक्षकों के पाल्योें को सेवा के लिये स्पष्ट निर्देश, अर्न्तजनपदीय एवं अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण, 17140 एवं 18150 मूल वेतन, बीएड से सेवा में आये शिक्षकों को ब्रिज कोर्स, दिव्यांग भत्ता, विद्यालय का समय दिन में 7 बजे से 12 बजे तक किये जाने, शिक्षकों से ऑनलाइन कार्य न लिये जाने, कैशलेश चिकित्सा, उपार्जित अवकाश, आनलाइन प्रशिक्षण बंद करने आदि का मुद्दा छाया रहा।
Click Here👎
👉UP Green Field Express way से बस्ती, अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को मिलेगी रफ्तार
👉Basti News: मास्टर की से बाइक चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे
👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर
0 Comments