बस्ती (यूपी)। मास्टर की (चाभी) का इस्तेमाल कर मोटरसाइकिल चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले तीन सदस्यीय गिरोह का बस्ती पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से दो बस्ती के गौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा साथी सिद्धार्थनगर जिले का रहने वाला है। तीनों की निशानदेही पर चोरी की 11 बाइक बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कचहरी स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि यह गिरोह उन बाइक को निशाना बनाता था, जिनकी चाभी घिस चुकी होती थी। ऐसी बाइक को मास्टर की का इस्तेमाल कर उठा ले जाते। बाद में उसका चेसिस नम्बर और नम्बर प्लेट बदल कर ग्रामीण क्षेत्रों में औने-पौने दाम पर बेच देते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह भी सामने आया है कि गिरोह के सदस्य गाड़ियों के फर्जी कागजात भी तैयार कराते थे, जिसके बारे में अभी जानकारी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न जनपदों से चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को उप निरीक्षक दुर्गविजय सिंह थाना कोतवाली टीम व प्रभारी एसओजी गजेन्द्र सिंह द्वारा अमहट पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान चोरी किये गये मोटरसाईकील के साथ पवन उपाध्याय पुत्र राम सागर उपाध्याय निवासी बुढ़ापार थाना गौर जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने दुर्गा प्रसाद गुप्ता पुत्र श्याम लाल निवासी बरडाड़ थाना गौर जनपद बस्ती व सोनू पुत्र जंगबहादुर चौधरी निवासी भोला परसा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर का गिरोह के सदस्य के रूप में नाम लिया। जिसके बाद इन दोनों को भी गिरफ्तार कराया गया। पता चला कि पवन उपाध्याय द्वारा चोरी के मोटरसाईकील को नम्बर प्लेट व अन्य प्रतिरुपण कर बेचा जाता था। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली जनपद बस्ती में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पवन पर गोरखपुर व बस्ती जनपद में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। दुर्गा प्रसाद पर भी बस्ती व सिद्धार्थनगर में चार मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, सोनू पर पहला मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पाठक थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
- एसआई गजेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी टीम जनपद बस्ती।
- एसआई दुर्गविजय सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
- प्रभारी सर्विलांस एसआई शशिकांत जनपद बस्ती।
- हेड कांस्टेबल भीष्म नरायण सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार, सूर्य प्रकाश, इन्द्रजीत कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
- हेड कांस्टेबल अनन्त यादव, कांस्टेबल गजेन्द्र प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, साजिद जमाल स्वाट टीम जनपद बस्ती।
- हेड कांस्टेबल जनार्दन प्रजापती, हेड कांस्टेबल सतेन्दर सिंह सर्विलांस सेल जनपद बस्ती।
Click Here👎
👉UP Green Field Express way से बस्ती, अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को मिलेगी रफ्तार
👉यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा की तैयारी कैसे करें। How to prepare for UP Board High School Exam
👉Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर
0 Comments