Basti News: शिक्षामित्र संगठन ने 18 अक्टूबर को लखनऊ में धरने को लेकर की बैठक
बस्ती (यूपी)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कप्तानगंज ब्लाक संसाधन केंद्र पर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला द्वारा लखनऊ के इको गार्डन में 18 अक्टूबर को होने वाले धरने में प्रतिभाग करने के लिए सभी शिक्षामित्र को प्रेरित किया गया।
शिक्षामित्र संगठन के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षामित्र के नियमितीकरण के लिए सरकार के समक्ष अपनी बात रखने के लिए 18 अक्टूबर को लखनऊ के इको गार्डन में प्रदेश व्यापी धरने का आह्वान किया गया है। जिसमें हमारी सरकार से मांग है कि लगातार 23 वर्षों से शिक्षामित्र प्राथमिक शिक्षा में अपनी सेवा दे रहा है। उसके त्याग और तपस्या को देखते हुए शिक्षामित्र के सम्मान को वापस करते हुए नियमितीकरण किया जाए।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, संगठन मंत्री संदीप कुमार सिंह, संरक्षक संजय यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सरवन यादव, हनुमान यादव, अजय पांडेय, शिव यज्ञ, विभूति त्रिपाठी, सोलहई प्रसाद, यादराम, दिनेश मिश्रा, असगर अली, विनोद कुमार वर्मा, संतोष कुमार, बेचू, अनारकली, चक्रधर दुबे, अनीता मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments