Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: सरदार पटेल जयंती की तैयारियों पर विमर्श

Basti News: सरदार पटेल जयंती की तैयारियों पर विमर्श
basti-patel-news

बस्ती (यूपी)। सरदार पटेल स्मारक संस्थान के प्रबन्धकारियों और साधारण सभा की बैठक रविवार को अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में संस्थान सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में लौह पुरूष सरदार पटेल जयंती की तैयारियों और संस्थान के विकास, छात्रावास को सुविधा सम्पन्न कराने आदि पर विचार किया गया।

बैठक में पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, विधायक राजेन्द्र चौधरी ने विकास की गति बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि छात्रावास को अत्याधुनिक सुविधाओें से लैश करने के साथ ही छात्रों की संख्या बढ़ाई जाए।

डॉ. वीके वर्मा ने कहा कि संस्थान के सभागार को आधुनिक सुविधाओं से लैश करने, लाइब्रेरी को समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है। इसके साथ ही अतिथि कक्ष का भी निर्माण कराया जा रहा है।  

बैठक में मुख्य रूप से आरके सिंह पटेल, चौधरी प्रेमचन्द पटेल उर्फ पोरस, ध्रुवचन्द्र चौधरी, विद्या सागर चौधरी, गौरव चौधरी, डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद,  विजय कुमार एडवोकेट, डॉ. श्याम नरायन चौधरी, राजेश निराला, रामकमल वर्मा, विद्यासागर, चौधरी राजेश निराला, धर्मदेव पटेल, ई. राजेन्द्र चौधरी, रामकृपाल चौधरी, मस्तराम वर्मा, रघुनाथ पटेल, शीतला पटेल, रामफेर चौधरी, डॉ. आरपी वर्मा, अमित चौधरी, प्रेमचन्द वर्मा, कमलेश कुमार चौधरी, रोहित चौधरी, सुखराम पटेल, पीसी पटेल, विक्रम चौधरी, रजनीश पटेल, अवनि कुमार, झिनकान चौधरी आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments