Basti News: आयुष चिकित्सकों की टीम जांचेगी नागरिकों की सेहत
बस्ती (यूपी)। 'आयुष आपके द्वार' के तहत नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 मोहल्ला पिकौरा बक्स के हाइडिल कालोनी में डॉ. डीके श्रीवास्तव के आवास पर 17 अक्टूबर को आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राम शंकर गुप्ता ने बताया कि प्रातः 10:30 से अपराह्न दो बजे तक आयोजित शिविर में डॉ. इंद्र बहादुर यादव, डॉ. श्रृंखला श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट राम प्रकाश पाठक, योग प्रशिक्षक श्वेता श्रीवास्तव, शन्नो दूबे, त्रिलोकी व प्रेम नाथ की टीम मरीजों का निश्शुल्क परीक्षण कर उपचार करेगी। डॉ. वीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा इसलिए वंचित लोग आधार कार्ड व राशन कार्ड लेकर शिविर में आ सकते हैं।
0 Comments