पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ने कहा कि अपनों में गुरूजी के नाम से लोकप्रिय बृजभूषण तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने का तरीका बताया। वे गहन अध्ययन करते थे और रामायण, महाभारत, कुरान, बाईबिल आदि से जब उदाहरण प्रस्तुत करते थे। चाहे संसद हो या कार्यकर्ताओं के बीच उनका संबोधन लोगों को प्रेरणा देता था।
सपा के वरिष्ठ नेता चंद्रभूषण मिश्र ने कहा कि बृजभूषण तिवारी की राजनीति जनता के साथ शुरू होती है। वे सत्ता और सुविधा के लिए कभी नहीं दौड़े, वे छात्र जीवन से ही डा. राममनोहर लोहिया के निकट थे और लोहिया जी ने बृजभूषण तिवारी को सम्बोधित पुस्तक लिखा, जिसमें युवा पीढी के अपेक्षाओं को रेखांकित किया गया है। उन्हें राजनीति, आध्यात्म का गहन ज्ञान था और उनका पूरा जीवन समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में समर्पित रहा। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
सपा विधायक कविन्द्र चौधरी अतुल ने कहा कि युवा पीढ़ी को बृजभूषण तिवारी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा। अध्यक्षता करते हुए जावेद पिण्डारी ने कहा कि सहजता और कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर सहयोग करना बृजभूषण तिवारी का स्वभाव था। उन्होंने समाजवाद को नई दिशा दिया।
पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी को उनकी 82वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मो. स्वालेह, समीर चौधरी, अरविन्द सोनकर, मो. सलीम, युनूस, राम प्रकाश, गुलाब चन्द्र सोनकर, राहुल सिंह, इन्द्रावती शुक्ला आदि ने सम्बोधित करते हुए बृजभूषण तिवारी के योगदान को ररेखांकित किया। कहा कि नियति ने असमय उन्हें हमसे छीन लिया। उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा। बृजभूषण तिवारी सच्चे अर्थों में समाजवादी थे, सांसद होने के बाद भी रिक्शे पर उनका बस्ती में चलना अब सिर्फ यादों में है।
जयंती पर बृजभूषण तिवारी को नमन करने वालों में सपा नेता पंकज मिश्र, विशाल चौधरी, जीत बहादुर सिंह, राकेश यादव, घनश्याम यादव, राजाराम, अशोक कुमार यादव, प्रशान्त यादव, रजवन्त यादव, देवेन्द्र कुमार चौधरी, राहुल सिंह, रमजान अली, श्याम सुन्दर यादव, तूफानी यादव छोटू मिश्र, गौरीशंकर आदि शामिल रहे।
Click Here👎
👉UP News: इस जिले में 200 करोड़ से एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा बस स्टेशन, चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
👉UP News: 1138 करोड़ की लागत से यूपी के इस जिले में बनेगी रिंग रोड
👉Shardiya Navratri calendar 2023: shardiya Navratri 2023 in hindi। कब से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि
0 Comments