Basti News: भाई के हिस्से की जमीन हड़पने को किया भाई का कत्ल, गिरफ्तार हुआ तो सामने आई रिश्तों पर भारी पड़े लालच की कहानी
बस्ती (यूपी)। जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के पिनेसर गांव में राममूरत के कत्ल का पर्दाफाश हुआ तो रिश्तों पर भारी पड़े लालच की कहानी सामने आई। रविवार को राममूरत की हत्या करने वाले उसके सगे भाई श्याम सूरत को एसओजी व हर्रैया थाने की पुलिस ने तपसी धाम पिनेसर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सनसनीखेज वारदात जो कहानी बयां की वह चौंकाने वाली है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने हर्रैया थाने में किया घटना का अनावरण
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अनीता पत्नी श्याम सूरत निवासिनी ग्राम पिनेसर थाना हर्रैया ने बीते 19 दिसंबर को थाने पर सूचना दी कि उसके जेठ राममूरत पुत्र टेकई उर्फ रामाकान्त कि मृत्यु हो गई है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। शव का पोस्टमार्टम कराने पर पता चला कि राममूरत के सिर में गहरी चोट है। जिसके आधार हत्या किए जाने की बात पुख्ता हो गई। लेकिन इस बीच श्याम सूरत फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही थी। रविवार को उसे तपसी धाम पिनेसर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
भाई की संपत्ति पाने के लिए की भाई की हत्या
पूछताछ में श्याम सूरत ने बताया कि वह और उसका भाई राममूरत दोनों शराब का नशा करते थे। राममूरत बाहर रहता था। पिता की मृत्यु 07.01.2023 को हो गई, जिसके बाद राममूरत घर आया और चाचा घिराऊ के पास रहने लगा। पिता की मृत्यु के बाद जमीन वरासत में हम दोनों भाइयों को मिली। पिता की कुल 08 विस्वा जमीन थी, जिसमें 04 विस्वा ही राममूरत का हिस्सा था लेकिन उसने अपने हिस्से के बाद भी 01 विस्वा जमीन अधिक बेच दी। मेरे दादी जूगुरा देवी की जमीन भी वरासत में हम लोगों को मिलने वाली थी और राममूरत उसे भी बेचने के फिराक में था। अपनी जमीन के साथ साथ वह उसके हिस्से की भी जमीन बेच कर पैसा ले ले रहा था, तो मैने लालचवश उसको अपने रास्ते से हटाने का निर्णय लिया, जिसके बाद 29 नवंबर 2023 को उसे मारने का प्रयास किया था लेकिन वह बच गया। लेकिन मुझ डर था कि वह इसी तरह अपने हिस्से की जमीन के साथ-साथ मेरे हिस्से की जमीन भी बेच देगा।
मरने के बाद मिल जाती राममूरत की संपत्ति
श्याम सूरत ने बताया कि राममूरत के मरने से जो जमीन इसने मेरे हिस्से का बेचा है एवं राममूरत की बाकी जमीन और मकान भी मुझे वरासत में मिल जाएगी तो उसको रास्ते से हटाने के लिए उसके साथ दिनांक 15 दिसंबर 2023 को बैठ कर शराब पी। जहां पर जमीन जायदाद को लेकर हम लोगों में विवाद हो गया और वहीं घर में मौजूद लकड़ी की मुगड़ी से जमीन जायदाद के लालचवश उसके सर पर तकिया रख कर समय करीब 11.00 बजे वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मैंनें अपने आपको घटना से बचाने के लिए बिना किसी को बताये अपने ससुराल चला गया। वहां से बार-बार फोन कर जानकारी करने का प्रयास करता रहा लेकिन जब किसी के द्वारा राममूरत के मृत्यु के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो अगले दिन मै स्वयं घर वापस आया और गांव वालों को बताया कि उसकी मृत्यु हो गई है, जिसके बाद 112 पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लकड़ी की मुगड़ी ग्राम पिनेसर स्थित उसके घर के एक कमरे में रखे भूसे में से बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाले टीम
राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना हरैया जनपद बस्ती
उप निरीक्षक राकेश कुमार मिश्र थाना हरैया जनपद बस्ती
उप निरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी SOG जनपद बस्ती
उप निरीक्षक शशिकांत प्रभारी सर्विलांस जनपद बस्ती
हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह सर्विलांस टीम जनपद बस्ती
हेड कांस्टेबल रामेश्वर पाण्डेय, कांस्टेबल पवन यादव व विश्वजीत विश्वकर्मा थाना हरैया जनपद बस्ती
कांस्टेबल विजय कुमार यादव, अभिषेक सिंह व गजेन्द्र प्रताप सिंह एसओजी टीम बस्ती।
कांस्टेबल देवेन्द्र निषाद सर्विलांस टीम जनपद बस्ती
Click Here
ऑनलाइन शॉपिंग यानी विकसित होते भारत का बाजार, जहां एक क्लिक पर मिल रहे पसंदीदा सामान
0 Comments