Comments

6/recent/ticker-posts

रामोत्सव 2024: उल्लास में डूबी वशिष्ठनगरी, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा आज

रामोत्सव 2024: उल्लास में डूबी वशिष्ठनगरी, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा आज, बस्ती में बंटेगा प्रसाद

ayodhya-ramotsav-2024

बस्ती (यूपी)। पावन नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा आज होगी। देश भर की नामी गिरामी हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं। आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या पहुंच जाएंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर हर कोई राम के रंग में रमा हुआ है। बच्चों से लेकर युवाओं व बुजुर्ग तक सभी की जुबां पर राम का नाम है। अब वह घड़ी नजदीक आ गई है जिसका सभी को इंतजार था। वशिष्ठ नगरी उल्लास में डूबी है। सोमवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही बस्ती में जगह-जगह प्रसाद वितरण कार्यक्रम को लेकर रविवार से जोर शोर से तैयारी चल रही है।

घर, मंदिर से लेकर सरकारी भवन तक जगमगाए

शहर से लेकर गांवों तक में भगवान श्री राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का लेकर भव्य आयोजन होंगे। मंदिरों में पूजा पाठ, दीप दान, हवन होने के साथ-साथ अन्य आयोजन होंगे। मंदिरों से लेकर बाजारों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इसके अलावा कई जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव दिखाने की तैयारी हो रही है। सभी कस्बों में जहां बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी वहीं शहर में भी इसी तरह के आयोजन की रूपरेखा बनाई गयी है। इस ऐतिहासिक पल के सभी साक्षी बन सकें। इसके लिए भाजपा संगठन सहित अन्य धार्मिक संस्थाएं बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण दिखाना चाहती हैं।

मंदिरों में हवन-यज्ञ, गूंजेगी रामायण की चौपाइयां

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने बताया कि उनके पास भी बड़ी स्क्रीन लगाने के लिए कई लोगों के फोन आए। परंतु कहीं भी स्क्रीन नहीं मिल रही। इसलिए कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि अपने स्तर पर ही इस कार्यक्रम को लाइव देखेंगे। इसके साथ ही मन्दिरों में विधिवत पूजा पाठ करेंगे। दरअसल, जिले में बड़ी स्क्रीन ही नहीं मिल रही। बड़ी स्क्रीन ज्यादातर डीजे व साउंड सर्विस वालों के पास ही हैं। लोगों ने कार्यक्रम के लिए पहले ही बड़ी स्क्रीन को एडवांस बुक कर लिया था। परंतु उन्हें बस्ती में कहीं भी किराये पर बड़ी स्क्रीन नहीं मिली।

तिलकपुर मंदिर पर कमाल खान देंगे प्रस्तुति

सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा तिलकपुर में इसके निमित्त बड़े भंडारे का आयोजन किया गया। तिलकपुर मन्दिर पर प्रसिद्ध भजन गायक कमाल खान की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही भदेश्वरनाथ मन्दिर, झारखंडेश्वर नाथ मन्दिर गायघाट, जागेश्वरनाथ मन्दिर तिलकपुर, समय माता मन्दिर वैड़वा भानपुर, श्रृंगिनारी मन्दिर परशुरामपुर, गौरी माता मन्दिर बभनान, हनुमानगढ़ी गांधीनगर मन्दिर पर कार्यक्रम होंगे। लगभग 150 से अधिक स्थानों पर एलईडी प्रोजेक्टर और टीवी लगाकर कार्यक्रम को देखा जाएगा। कार सेवकों का सम्मान तथा शहीद कार सेवकों को श्रद्धांजलि, शंखनाद, भजन कीर्तन, हवन, चाय पकौड़ा एवं हलवे के प्रसाद की व्यवस्था की गई।

apni-basti

सुबह से ही भ्रमण पर रहे एसपी व अन्य अधिकारी

पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा आज दिनांक 22.01.2024 को अयोध्या में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम के दृष्टिगत सोमवार सुबह से ही भ्रमण पर निकल पड़े। अयोध्या में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगमन में सुरक्षा के दृष्टिगत हाइवे पर चौकी फुटहिया रूट डायवर्जन, शांति व सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बलों को चेक कर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने व सुरक्षा, शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments