Aaj ka Rashifal। आज का राशिफल 06 फरवरी दिन मंगलवार 2024। Aaj ka Rashifal tuesday 06 february 2024। today horoscope। आज का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal। आज का राशिफल 06 फरवरी दिन मंगलवार 2024। Aaj ka Rashifal tuesday 06 february 2024। today horoscope। आज का दैनिक राशिफल जानिए पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य से। पता ज्योतिष केंद्र ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड बस्ती उत्तर प्रदेश


राशिफल
मेष: इस समय व्‍यवसायिक स्थिति सही चल रही है। संतान पक्ष से अच्‍छे समाचार की प्राप्ति दिख रही है। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी दिख रही है। एक अच्‍छा वातावरण बना हुआ है। फिर भी मन अप्रसन्‍न रहेगा। छोटी-मोटी परेशानियों को सोचकर मन खराब रहेगा लेकिन है सब कुछ बेहतर। सूर्यदेव को जल देते रहें।
वृषभ: निरंतर सुधार की ओर अग्रसर हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान हर मामले में। व्‍यवसाय के मामले में तो स्थिति कुछ ज्‍यादा ही अच्‍छी चल रही है। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी हो रही है। सुखद समय कहा जाएगा इसको। हरी वस्‍तु पास रखें।
मिथुन: सरकारी तंत्र से बहुत अच्‍छा नहीं कहा जाएगा। उच्‍चाधिकारियों के कोपभाजन के शिकार हो सकते हैं आप। व्‍यवसायिक स्थ्‍िाति सही चल रही है। स्‍वास्‍थ्‍य में भी सुधार हो चुका है। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। मां काली की आराधना करते रहें।
कर्क: स्थिति पहले से सुधार की ओर है। चिड़चिड़ापन परेशान किया हुआ है। किसी भी बात पर तुनक जाते हैं। इस पर कंट्रोल करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक कहा जाएगा। प्रेम का अभाव है जीवन में। संतान ठीक है। व्‍यापार भी ठीक चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।
सिंह: एक और दिन खराब कहा जाएगा। थोड़ा डिस्‍टर्ब रहेंगे। बहुत रिस्‍क लेने लायक नहीं है। परिस्थ्‍िातियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें। 
कन्‍या: जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है। चली आ रही परेशानी दूर हो रही है। व्‍यवसायिक तरक्‍की दिख रही है। शुभता बनी हुई है। चली आ रही परेशानी दूर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य सुधार हो चुका है। प्रेम नयापन लिए हुए खड़ा है। व्‍यापार भी ठीक है। शनिदेव की आराधना करते रहें।
तुला: स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम और संतान पूरा-पूरा साथ दे रही है। नवप्रेम का आगमन, संतान की तरफ से खुशहाल समाचार, विरोधियों पर भारी पड़ रहे हैं बल्कि वे मित्रवत व्‍यवहार करने लगे हैं। एक अच्‍छी स्थिति है। पीली वस्‍तु का दान करें। भौतिक सुख संपदा में दिक्‍कत आ सकती है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शनिदेव की आराधना करते रहें।
वृश्चिक: लिखने-पढ़ने में जितना समय व्‍यतीत करेंगे, उतना अच्‍छा होगा। जो लोग भजन गायक हैं, वृश्चिक राशि के, या गायन-लेखन के क्षेत्र में जो लोग काम करते हैं, उनके लिए अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार का साथ है। पीली वस्‍तु पास रखें। घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम सफलता का द्वार खोलेगा। प्रेम बढ़िया है। बजरंग बली की अराधना करें। पीली वस्‍तु पास रखें।
धनु: भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। निर्णय लेने की क्षमता बड़ी अच्‍छी है। शुगर लेवल न बढ़ने पाए इसका ध्‍यान रखें। यह बात विचलित करेगी आपको। व्‍यवसायिक स्थिति सही चल रही है। लाल वस्‍तु पास रखें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। बजरंग बली की अराधना करें। केसर का तिलक लगाएं।
मकर: ऊर्जा का स्‍तर बढ़ा हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। भाग्‍य साथ दे रहा है। व्‍यवसायिक तरक्‍की कर रहे हैं। प्रेम का भी पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें। अच्‍छा-बुरा दोनों चलता रहेगा। मां काली की आराधना करें। 
कुंभ: यशस्‍वी बने हुए हैं। निरंतर तरक्‍की कर रहे हैं। शुभता में वृद्ध‍ि हो रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति सुधर चुकी है। आर्थिक मजबूती की ओर जा रहे हैं। निवेश करने से बचें। सिरदर्द, अज्ञात भय परेशान करेगा। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। बजरंग बली की आराधना करना और हरी वस्‍तु पास रखना आपके लिए अच्‍छा होगा।
मीन: आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। प्रेम और संतान का साथ है। बुद्ध‍ि काम कर रही है और अच्‍छे निर्णय ले रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। पुराने स्रोत से भी पैसे मिलेंगे लेकिन संघर्ष करना पड़ेगा। कुछ विवादास्‍पद समाचार की भी प्राप्‍ति हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम रहेगी। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post