![]() |
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || गोंडा जिले के दो चेन स्नैचरों को बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार || जानें बस्ती में कितनी घटनाओं को दिया था अंजाम |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले में एसओजी और वाल्टरगंज पुलिस ने दो चेन स्नैचरों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। इन दोनों चैन स्नैचरों ने पिछले दिनों ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी। जिसके बाद से पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि शनिवार को पुलिस को इन दोनों के पुर्सिया मोड़ के पास होने की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। दोनों आरोपी चेन स्नेचर गोंडा जिले के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ पहले से चेन स्नेचिंग व अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे।
घटना को अंजाम देकर भाग जाते थे गोंडा
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों की पहचान पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सतीराम राजभर (25) पुत्र सीताराम निवासी ग्राम दुर्जनपुर सराय खत्रीपुरवा बंजरिया थाना वजीरगंज जनपद गोंडा व विष्णु निषाद पुत्र रामबुझावन निवासी ग्राम मोहनापुर थाना वजीरगंज जनपद गोंडा के रूप में हुई है। दोनों को दिनांक 16 अगस्त 2024 की रात 11 बजे पुर्सिया गांव जाने वाले मार्ग के पास पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से कर छीना हुआ चेन (दो टुकड़ों में), एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों घटना को अंजाम देकर गोंडा भाग जाते थे।
9 अगस्त को चेन स्नेचिंग की वारदात को दिया था अंजाम
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 9 अगस्त 2024 को अरविन्द कुमार पाठक निवासी ग्राम सोनौरा पोस्ट रसूलपुर ने वाल्टरगंज जनपद बस्ती को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी पूजा पाठक व साली शशि मिश्रा को बस्ती सरकारी अस्पताल से इलाज कराकर अपने ससुराल सल्टौवा छोड़ने जा रहा थे। जहां मोटर साइकिल चलाते समय पीछे साली व उसके पीछे पत्नी बच्ची लेकर बैठी थी कि समय करीब 16:30 बजे जब आमा भुजैनिया के पास पहुंचे तो पीछे से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए और झपट्टा मारकर मेरी पत्नी के गले में पहनी हुई सोने की चैन खींच कर लेकर सल्टौवा के तरफ भाग गए थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
- प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज दिनेश चन्द चौधरी जनपद बस्ती
- एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद एसओजी टीम बस्ती
- सर्विलांस सेल प्रभारी उप निरीक्षक शशिकान्त जनपद बस्ती
- उप निरीक्षक संजय कुमार थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
- हेड कांस्टेबल रमेश यादव, अभय उपाध्याय व धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल शिवम यादव, चन्दन भारती एसओजी टीम जनपद बस्ती
- हेड कांस्टेबल देवेश यादव, कांस्टेबल संतोष यादव सर्विलांस टीम बस्ती
- हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल शुभम चौधरी, भगवान दयाल यादव, कामोद कुशवाहा, संदीप सिंह थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
0 Comments