![]() |
पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 || डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक || जानें क्या दिए निर्देश |
Basti News || उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया। बैठक में दोनों अधिकारियों ने शासन से मिले आवश्यक दिशा निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि अपने-अपने स्तर पर शिथिलता न बतरते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराएं।
बस्ती में 12 केंद्रों पर होगी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा
बस्ती जिले में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2024 12 केंद्रों पर होगी। पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होकर 24, 25, 30 और 31 अगस्त तक होगी। बताया गया कि हर दिन परीक्षा दो पालियों में होगी। 40 हजार अभ्यर्थियों की ओर आवेदन किया गया है। हर पाली में करीब चार हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। अभ्यर्थी बस से निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, पीडी राजेश झा, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, उप जिलाधिकारी आशुतोष तिवारी, विनोद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा अन्य परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments