![]() |
Basti News || बस्ती शहर में इन इलाकों में रविवार को 5 घंटे गुल रहेगी बिजली || समय से निपटा लें जरूरी काम |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर विद्युत आपूर्ति से जुड़ी है। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से बताया गया है कि रविवार को बस्ती शहर के कुछ इलाकों में पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यूपीपीसीएल के स्थानीय अधिकारियों की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि विद्युत कटौती के समय को देखते हुए वह अपने सभी जरूरी काम समय से निपटा लें।
लाइन शिफ्टिंग के चलते बाधित रहेगी आपूर्ति
यूपीपीसीएल के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र बड़ेबन से जुड़े 11 केवी हवेलिया फीडर के आंशिक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रविवार 18 अगस्त 2024 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान बड़ेबन से कंपनीबाग सड़क चौड़ीकरण में लाइन व परिवर्तक की शिफ्टिंग का काम किया जाना है।
इन इलाकों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
यूपीपीसीएल के अधिकारियों की ओर बताया गया है कि रत्नाकर, आंशिक ब्लॉक रोड क्षेत्र, हरी इंटरप्राइजेज की गली, डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव की गली, बुद्धापुरम मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बताया गया है कि लाइन शिफ्टिंग आदिक का काम पूर्ण हो जाने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ऐसे में संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि वह समय से पानी आदि की व्यवस्था कर लें।
0 Comments