पति-पत्नी के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता का best option है Post Office की यह स्कीम, हर महीने होगी निश्चित income

पति-पत्नी के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता का best option है Post Office की यह स्कीम, हर महीने होगी निश्चित income

personal-finance-post-office-mis-latest-update

Post Office MIS Latest Update: पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) सेविंग स्कीम निवेश के लिए सबसे सुरक्षित और बेहतरीन मानी जाती है।। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है, जिसमें पति-पत्नी दोनों निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) उन्हें कम समय में अमीर बना सकती है। Post Office MIS Latest Update

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की एक ऐसी स्कीम है, जिसमें पति-पत्नी दोनों निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम उन्हें कम समय में अमीर बना सकती है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) के तहत पति-पत्नी हर महीने कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है यह योजना और इसके फायदे...

Post Office Monthly Income Scheme

डाकघर मासिक आय योजना एक सरकारी बचत योजना है। पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) को इस स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। यह निवेशकों के बीच काफी मशहूर स्कीम है। यह एक कम जोखिम वाली बचत योजना है, जिसमें निवेशकों को नियमित मासिक आय मिलती है।

इस स्कीम में एक निश्चित ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट दोनों खोले जा सकते हैं। इसमें अधिकतम 3 लोग एक साथ ज्वाइंट अकाउंट में खाता खोल सकते हैं। यानी पति-पत्नी एक साथ इसमें निवेश कर सकते हैं।

Post Office MIS Scheme में खाता कौन खोल सकता है?

एक अकेला वयस्क

संयुक्त खाता: अधिकतम 3 वयस्क खाता खोल सकते हैं।

नाबालिग/विक्षिप्त दिमाग वाले व्यक्ति की ओर से माता-पिता।

अपने नाम पर 10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालिग।

Post Office MIS Accounts की खास बातें-

आप इसमें न्यूनतम 1000 रुपये के गुणक में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस ( Post Office )  एकल खाते में आप अधिकतम 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

Post Office MIS Latest Update इतनी होगी मासिक आय

अगर आप 9 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 5,500 रुपये मिलेंगे। अगर आप ज्वाइंट अकाउंट के तहत 15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको 9,250 रुपये मिलेंगे। 

अभिभावक किसी नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से भी खाता खोल सकता है। एक साल के बाद खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme )  हालांकि, तब इस पर 2 फीसदी चार्ज कटेगा और 3 साल बाद बंद करने पर 1 फीसदी चार्ज कटेगा।

Post Office में आप समय से पहले पैसा निकाल सकते हैं

वैसे तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में पैसा 5 साल के लिए लॉक होता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप 5 साल से पहले भी पैसा निकाल सकते हैं।

खाता खोलने के एक साल बाद आप इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) योजना से पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको मुआवजे के तौर पर कुछ पैसे देने होंगे। personal-finance-post-office-mis-latest-update

Post a Comment

Previous Post Next Post