Comments

6/recent/ticker-posts

Aaj ka Rashifal friday 5 april 2024। Aaj ka Rashifal। today horoscope। आज का राशिफल 5 अप्रैल दिन शुक्रवार 2024। आज का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal friday 5 april 2024। Aaj ka Rashifal। today horoscope। आज का राशिफल 5 अप्रैल दिन शुक्रवार 2024। आज का दैनिक राशिफल जानिए पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य से। पता ज्योतिष केंद्र ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड बस्ती उत्तर प्रदेश मो. न.9628203064, 8948895542

aaj-ka-rashifal


राशिफल

मेष: आज आप स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में न उलझें। संतान पक्ष को अच्‍छे से लेकर चलें। इस समय मध्‍यम स्थिति चल रही है। भगवान शिव की आराधना करें।

वृषभ: हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक चल रहा है। फिर भी भावुक कलहकारी सृष्टि का सृजन हो सकता है। लेकिन आप उर्जावान बने हुए हैं। कोई नुकसान नहीं दिख रहा है। तरक्‍की करेंगे। निर्णय अपने लोगों से सलाह मशविरा करके लें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन: आज आप के प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। आप तरक्‍की करते दिख रहे हैं। व्‍यवसायिक स्थिति सही होती दिख रही है। सूर्यदेव को जल दें।

कर्क: जिस चीज की जरूरत है, उसकी उपलब्धता है जीवन में। धन का आगमन हो रहा है। व्‍यवसायिक तरक्‍की कर रहे हैं। प्रेम की स्थिति में ठहराव के फेज में आ चुके हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह: आज आप वित्‍तीय संकट से उबर जाएंगे। प्रेम में न उलझें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें।अपनी सेहत पर भी ध्‍यान दें। बाकी व्‍यवसाय आपकी सही हो जाएगी। सूर्यदेव की उपासना करें, उन्‍हें जल अर्पित करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या: आज आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिख रही है लेकिन मन खर्च को लेकर परेशान रहेगा। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। नीली वस्‍तु पास रखें।

तुला: स्थिति व्‍यापारिक और आर्थिक ठीक हो रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति बदलाव के दौर में है। लेकिन अच्‍छा होगा। कोई परेशानी की बात नहीं है। शनिदेव की आराधना करते रहें।

वृश्चिक: आज व्‍यवसायिक सफलता मिलने के योग हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है आपको। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु: विपरीत परिस्थितियों से आप आगे निकल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक स्थिति भी आपकी अच्‍छी चलने लगी है। लाल वस्‍तु पास रखें। केसर का तिलक लगाएं।

मकर: आज आप की परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। सफेद वस्‍तु का दान करें।

कुंभ: आनंददायक जीवन जीने का वक्‍त आ गया। रंगीन बने रहेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा जो लोग शादीशुदा हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन: आज आप  विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य संभाल कर चलें। प्रेम की स्थिति ठीक ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं। भगवान शिव की आराधना करें।

Post a Comment

0 Comments