Comments

6/recent/ticker-posts

जब Alexa ने निकाली कुत्ते के भौंकने की आवाज, बंदरों से घिरी दो बच्चियों की बच गई जान

जब Alexa ने निकाली कुत्ते के भौंकने की आवाज, बंदरों से घिरी दो बच्चियों की बच गई जान

basti-news
Basti News: अगर मुसीबत के समय इंसान अपना धैर्य बनाए रखे तो बचने का कों कोई रास्ता निकल ही आता है। ऐसा ही एक मामला बस्ती जिले में सामने आया। जिसे सुन हर कोई हैरान है और जिन दो बच्चियों ने अपनी सूझबूझ से अपनी जान बचाई है, उसे लोग शाबासी देते नहीं थक रहे हैं। बंदरों से घिरी दो बच्चियों ने देखा कि उनकी मदद के लिए कोई आसपास नहीं है तो उन्होंने एलेक्सा को आवाज लगाई, जिसके बाद एलेक्सा ने कुत्ते की आवाज में भौंकना शुरू कर दिया और बंदर थोड़ी ही देर में भाग गए। 
शहर के आवास विकास कालोनी का है मामला
मामला बस्ती जिले की आवास विकास काॅलोनी का है। यहां 13 साल की निकिता ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे सुनकर हर कोई उसके दिमाग की दाद दे रहा है। दरअसल, निकिता के माता-पिता घर पर नहीं थे तभी उस समय बंदरों का झुंड घर में घुस गया और उत्पात मचाने लगा, बंदर निकिता और उसकी छोटी बहन पर हमला करने ही वाला था तभी निकिता ने फ्रिज के ऊपर रखें एलेक्सा को कुत्ते की आवाज निकालने का वॉइस कमांड दिया और तभी एलेक्सा से कुत्ते के भौंकने की तेज आवाज आने लगी और बंदरों का झुंड वहां से भाग निकला। निकिता की सूझबूझ के चलते न केवल अपनी, बल्कि 15 महीने की मासूम बच्ची की जान भी बचा ली।
शहर के कई इलाकों में हर वक्त रहता है बंदरों का आतंक
बस्ती शहर के कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां बंदरों का आतंक हर समय रहता है। इसमें आवास विकास कालोनी, बैरिहवां, ब्लॉक रोड, पिकौरा शिवगुलाम सहित कई मोहल्ले शामिल हैं। यहां अक्सर ही बंदर लोगों पर हमला करते रहते हैं। ऐसे में आवास विकास कालोनी का मामला, उन लोगों के लिए एक संदेश भी है कि जब भी इस तरह के हालात पैदा हों तो घबराने के बजाए उस हालात से निपटने का रास्ता सूझबूझ से निकाला जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments