Comments

6/recent/ticker-posts

Loksabha Election 2024: बस्ती में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र बसपा में शामिल, पार्टी ने घोषित किया बस्ती सीट से उम्मीदवार

bsp-dayashankar

  • पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र का छलका दर्द, कहा भाजपा में 35 साल राजनीति में उन्हें मिली केवल उपेक्षा
  • बस्ती सीट पर चुनावी मुकाबला अब त्रिकोणीय होने के पूरे आसार, ब्राम्हण चेहरा होने की वजह से बसपा ने लगाया दांव

Basti News: बस्ती जिले में सियासी तापमान बृहस्पतिवार से ही चढ़ा हुआ है। भाजपा के जिलाध्यक्ष रह चुके दयाशंकर मिश्र ने बसपा का दामन थाम कर अचानक राजनीति को गरमा दिया है। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में वह पत्रकारों से मुखातिब हुए। दयाशंकर मिश्र ने कहा कि भाजपा के साथ उनका 35 साल का जुड़ाव रहा है, जो अब खत्म हो चुका है। इसके पीछे का दर्द भी उन्होंने साझा किया। साथ ही उन्होंने स्वयं बताया कि बहन मायावती ने उन्हें बस्ती से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है।

दयाशंकर मिश्र भाजपा जिला कार्यकारिणी में दो बार उपाध्यक्ष और साल 2014 में भाजपा में जिला अध्यक्ष रहे थे। दयाशंकर सिंह अवध विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। हर्रैया तहसील के नारायणपुर गांव के निवासी दयाशंकर मिश्रा ब्राह्मण होने के नाते भी चर्चा में हैं। दयाशंकर मिश्र ने कहा कि वर्ष 2017 में वह विधानसभा का टिकट मांग रहे रहे थे। लेकिन, उनका इस्तेमाल कर उन्हें दरकिनार कर दिया गया। कहा गया या सरकार बनवाइए आपको कहीं एडजस्ट किया जाएगा। सरकार बनी लेकिन उन्हें भुला दिया गया। यह भी कहा कि जब उनके बसपा में शामिल होने की खबर फैली तो भी उन्हें मनाने का दौर शुरू हुआ, मगर तब तक उन्होंने जो फैसला किया उससे कदम पीछे खींचने का कोई सवाल नहीं उठता। अब तो मरते दम तक बसपा में ही रहेंगे। वहीं, बस्ती में भाजपा ने तीसरी बार हरीश द्विवेदी पर भरोसा जताया है तो इंडिया गठबंधन ने पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। मगर अब भाजपा से नाता तोड़ बसपा में शामिल दयाशंकर मिश्र के आने से बस्ती में लोकसभा का मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है।

बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने कहा कि भाजपा में घोर उपेक्षा हो रही थी, कार्यकर्ताओं की नहीं सुना जा रहा था ऐसी स्थिति में वे चुनाव मैदान में हैं और सभी वर्गो के सहयोग से चुनाव जीतेंगे।

इस मौके पर मुख्य जोन कार्डिनेटर इन्दलराम, मुख्य जोन कोआर्डिनेटर उदयभान, पूर्व विधायक भगवानदास, पूर्व एमएलसी लाल चंद्र निषाद कल्पनाथ बाबू, राम सूरत चौधरी, सीताराम शास्त्री, जिला अध्यक्ष जयहिंद गौतम विधानसभा अध्यक्ष  कृपाशंकर गौतम, केसी मौर्य, देशराज गौतम, राजीव कुमार के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारियोें के साथ ही भाजपा के भी कुछ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments