Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News: बस्ती में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने दो महिलाओं में किया सिलाई मशीन का वितरण

Basti News: बस्ती में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने दो महिलाओं में किया सिलाई मशीन का वितरण

Basti News

Basti News: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा रोटरी इन्टरनेशनल ग्रांट 2022-23 से  प्राप्त दो सिलाई मशीनों का वितरण साजिया और हुमा को किया गया।

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन प्रतिभा गोयल और पूर्व अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने साजिया और हुमा को सिलाई मशीन देते हुये कहा कि रोटरी द्वारा समय-समय पर ऐसी पहल किया जाता है। साजिया और हुमा की पात्रता को देखते हुये उन्हें जब सिलाई मशीन भेंट किया गया तो उनके  चेहरों पर मुस्कान थी। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि उदास चेहरों में उम्मीद पैदा कर उन्हें सही दिशा देकर आगे बढाना रोटरी का उद्देश्य है।

इस अवसर पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष किशन कुमार गोयल ने बताया कि रोटरी इन्टरनेशनल ग्रांट 2022-23 के द्वारा निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने क्लब को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जिसे क्लब ने उचित पात्र का चयन कर उपलब्ध कराया।  रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर सदैव सामाजिक कार्यो में अपना योगदान करता रहता है ।

सिलाई मशीन वितरण के मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अशोक शुक्ला, डा. आलोक रंजन , राजेश्वरी वर्मा, कमलादेवी शुक्ला, डा. आर.एन. चौधरी, डा. श्याम नरायण चौधरी, राम दयाल चौधरी, विनय मौर्य आदि उपास्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments