Comments

6/recent/ticker-posts

CBSE Result 2024: आने वाला है सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

 

cbse-result-2024

CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा फल के आने का आपको इंतजार होगा ही। तो यह जान लीजिए कि सीबीएसई का रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। क्योंकि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी cbse की 10वीं व 12वीं कक्षा की कॉपियां चेक होने का काम लगभग पूरा ही होने वाला है। ऐसे में जब सभी उत्तर पुस्तिकाएं जांच ली जाएंगी तो इसके बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि के बारे में सूचना सार्वजनिक कर दी जाएगी।

इस तरह देख पाएंगे विद्यार्थी अपना रिजल्ट

जैसा की हर बार होता है कि सीबीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करता है। इसके अतिरिक्त डिजिलॉकर वेबसाइट, डिजिलॉकर मोबाइल एप के साथ ही साथ में उमंग एप पर भी सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप के घर में सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा दे चुके बच्चे हैं तो बार-बार इस सवाल से परेशान होंगे कि सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा। ऐसे में यह आर्टिकल आप जरूर पढ़ें आपकी सभी जिज्ञासाएं शांत हो जाएंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा के ननतीजे आने से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे।

मई के दूसरे सप्ताह तक जारी हो सकता है रिजल्ट

सूत्रों के अनुसार और गत वर्षों में जारी हुए परीक्षा परिणाम के ट्रेंड पर नजर डालें तो ऐसी संभावना बन रही है कि इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह तक घोषित हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से अभी रिजल्ट जारी होने संबंध में किसी तरह का कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। वहीं, सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों को लेकर आधिकारिक तौर पर सीबीएसई ने कोई भी सूचना जारी नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी जाए। जिसमें यह बताया गया हो कि किस डेट को और किस समय बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।

समाप्त हो चुकी हैं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन ने इस बार कक्षा 10 की परीक्षा को 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक आयोजित करवाया था। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल 2024 को खत्म हुई थीं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के नतीजे आने में अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। उम्मीद की जा रही है कि 6 मई से लेकर 11 मई तक सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आ जाए। 

सीबीएसई रिजल्ट के ताजा अपडेट यहां देखें 

सीबीएसई के रिजल्ट के लिए आपको सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट को चेक करते रहना है। कोई अपडेट आएगा तो हम बताने की कोशिश करेंगे। लेकिन आपको भी सतर्क रहना होगा। बोर्ड की परीक्षाओं से जुड़ी हुई हर ताजा अपडेट आपको केवल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट पर मिलेगी। इस लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट कों रोज चेक करते रहना है।

कैसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट?

  • सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  • अब अपना रोल नंबर और साथ में अपना स्कूल कोड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • सीबीएसई पोर्टल पर लॉगिन होते ही स्क्रीन पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रदर्शित होने लगेगा।
  • यहां से आप रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments