Comments

6/recent/ticker-posts

Bulandshahr ka beta pawan rana IAS ||बुलंदशहर के बेटे पवन ने रच दिया इतिहास || UPSC 2024 में 239वीं रैंक हासिल कर पवन बन गए आईएसएस

bulandshahr-pawan-rana-ias

Bulandshahr News Live Today: मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यह साबित कर दिया Bulandshahr ke Bete pawan rana IAS ने। किसान पुत्र पवन ने यूपीएससी UPSC 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया है। अब वह आईएएस (IAS Pawan Kumar) बन गए हैं। ऐसा कर पवन राणा ने इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं पवन के गांव वाले भी अपने गांव के बेटे की इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बुलंदशहर के किसान के बेटे को यूपीएससी परीक्षा में 239 वीं रैंक मिली है।

यूपी के बुलंदशहर के रघुनाथपुर के रहने वाले हैं पवन

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के किसान के बेटे ने यूपीएससी परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल कर अपने जिले के साथ प्रदेश व गांव का नाम भी रोशन किया है। बुलंदशहर के नरसेना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी मुकेश राणा के पुत्र पवन राणा को सिविल सर्विसेज परीक्षा (IAS) में 239वीं रैंक मिली है। उनका यह कीर्तिमान बुलंदशहर जनपद के लिए गौरव की बात है।

झोपड़ी में रहता है IAS पवन का परिवार

बुलंदशहर पवन के पिता मुकेश राणा के पास गांव में महज चार बीघा जमीन है। घर में एक कमरा और पशुओं के लिए झोपड़ी पड़ी है। पवन तीन बहनों में सबसे बड़े हैं। अब लोग चर्चा कर रहे हैं कि गरीब होने के बाद भी एक किसान पिता ने अपने खून पसीने की कमाई से बेटे को इस मुकाम पर पहुंचाया है।

नवोदय से पढ़े हैं पवन कुमार आईएएस

बुलंदशहर के पवन कुमार आईएएस ने आठवीं तक की पढ़ाई गांव में ही की है। कक्षा 9 में उनका नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya Buklana) बुकलाना में चयन हो जाने के बाद वह नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya Buklana) में चले गए। यहां से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पवन ने दिल्ली में कोचिंग की। इसी दौरान स्नातक की भी पढ़ाई करते रहे। 

Post a Comment

0 Comments