Comments

6/recent/ticker-posts

टैरिफ वॉर के बीच यूपी की राज्यपाल ने स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर || बस्ती में बोलीं विदेशी गाय मांस खाती हैं, ऐसा दूध पनीर भारतीय संस्कृति के लिए अनुपयुक्त

टैरिफ वॉर के बीच यूपी की राज्यपाल ने स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर || बस्ती में बोलीं विदेशी गाय मांस खाती हैं, ऐसा दूध पनीर भारतीय संस्कृति के लिए अनुपयुक्त

amidst-tariff-war-up-governor-emphasized-adopting-swadeshi-said-basti-foreign-cows-eat-meat-such-milk-cheese-unsuitable-for-indian-culture
टैरिफ वॉर के बीच यूपी की राज्यपाल ने स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर || बस्ती में बोलीं विदेशी गाय मांस खाती हैं, ऐसा दूध पनीर भारतीय संस्कृति के लिए अनुपयुक्त

Basti News || उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और स्वास्थ्यगत विमर्श में बदलते हुए स्वदेशी आंदोलन को एक नई चेतना प्रदान की है। बस्ती जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र, बंजरिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "विदेशी गाय मांस खाती हैं, ऐसे पशुओं के दूध से निर्मित पनीर और अन्य उत्पाद भारतीयों के स्वास्थ्य व संस्कृति दोनों के लिए अनुपयुक्त हैं।"

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कही। वे मंगलवार को एक दिवसीय बस्ती दौरे पर आई थीं। कृषि विज्ञान केंद्र पहुंची राज्यपाल ने वहां पर संचालित विभिन्न फल, सब्जी, अनाज के प्रोजेक्ट को देखा। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2047 तक देश विकसित हो, इस लक्ष्य हासिल करने के लिए एक सुनिश्चित विजन के साथ काम करना होगा। किसानों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि स्वदेशी पर आधारित इकोनॉकी हो। 

राज्यपाल ने कहा कि भारतीय पशुधन - विशेषकर गाय व भैंस शाकाहारी आहार पर आधारित हैं, जबकि पश्चिमी देशों में पालतू पशुओं को मांसाहारी आहार दिया जाता है। ऐसे में, "क्या हम उन पशुओं के दूध को स्वीकार कर सकते हैं जो हमारी संस्कृति, परंपरा और स्वास्थ्य की कसौटी पर खरे नहीं उतरते?" उन्होंने यह प्रश्न उपस्थित जनसमुदाय से करते हुए स्वदेशी विकल्पों को अपनाने की पुरज़ोर अपील की।

इस दौरान राज्यपाल ने गड़हा गौतम में ओडीओपी के प्लांट का निरीक्षण किया। कप्तानगंज में इंदिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित ट्रांसजेंडर के ऑनलाइन क्लास का उद्घाटन किया और ट्रांसजेंडरों से मन की बात की। बस्ती दौरे पर पहुंची राज्यपाल का आयुक्त अखिलेश सिंह, डीआईजी संजीव त्यागी, हर्रैया विधायक अजय सिंह, एमएलसी सुभाष यदुवंश, डीएम रवीश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र सहित अन्य ने स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments